बनारस के युवाओं ने पेश की मिसाल, सोशल मीडिया पर मदद की पुकार पर ब्लड डोनेशन के लिए लग गई लंबी लाइन
वाराणसी। कोरोना काल में बनारस में ऐसे लोग भी हैं जो निःस्वार्थ भाव से लोगों की मदद में जुटे है हुए हैं। इन दिनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफार्म्स पर ब्लड, प्लेट्लेट्स और प्लाजामा डोनेशन के लिए मैसेजेस आ रहे हैं और काशीवासी आगे बढ़कर इनकी मदद भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आया जब 22 साल की लड़की को अर्जेंट 8 युनिट ब्लड की जरुरत पड़ी। सोशल मीडिया पर मदद की पुकार लगाते ही बीएचयू ट्रामा सेंटर में ब्लड डोनेट करने वालों की लाइन लग गई।
भाजपा काशी क्षेत्र के आईटी सेल संयोजक शशि कुमार को उनके ट्वीटर अकाउंट पर एक रिक्वेस्ट आई, जिसमें लिखा था कि एक 22 वर्षीय युवती काजल विश्वकर्मा जो सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई है और बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती है, उसे अर्जेंट ऑपरेशन के लिए 8 यूनिट ब्लड की जरुरत है। ब्लड डोनेशन की रिकवेस्ट पर शशि कुमार ने अपने जान पहचान वालों से चार युनिट ब्लड का तो इंतजाम कर लिया।
अब बाकी के चार युनिट ब्लड के इंतजाम के लिए उन्होंने अपने वाह्ट्सएप ग्रुप पर ब्लड डोनेशन के रिक्वेस्ट का मैसेज किया। इस पर अर्जुन व पद्मश्री सम्मानित प्रशांती सिंह ने उनके मैसेज को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। इसके बाद बनारस ने फिर दिखाया की ये कितने बड़े दिल वाला शहर है और अगले चार घंटे में ट्रामा सेंटर में ब्लाड डोनेट करने के लिए युवाओं की लाइन लग गई।
शशि कुमार ने सभी ब्लड डोनेट करने वालों का धन्यवाद किया। वहीं 109 बार अपना बल्ड डोनेट कर चुके सौरभ मौर्या ने भी मदद में काफी सहयोग किया। शशि कुमार ने माधवेंद्र, प्रीति श्रीवास्तव, अर्पिता जैन र उनके टीम के सदस्य विवेक कुशवाहा को भी रीयल लाइफ हीरोज़ बताते हुए वक्त पर मदद करने के लिए धन्वाद किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।