वाराणसी के नये नगर आयुक्त IAS प्रणय सिंह ने संभाला कार्यभार, कहा- जनता के लिये हर समय उपलब्ध रहूंगा
रिपोर्ट - राजेश अग्रहरि
वाराणसी। नगर निगम के नवनियुक्त नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया है। 2015 बैच के आईएएस अफसर प्रणय सिंह की नगर आयुक्त के रूप में ये पहली पोस्टिंग है। उन्होंने कार्यभार संभालने से पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया।
जनता के सहयोग से सस्याओं को करूंगा दूर
इसके बाद नगर निगम पहुंचे प्रणय सिंह ने यहां सभी अधिकारियों और ऑफिस कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। Live VNS से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के इस बड़े और अद्भुत शहर में नगर निगम के कार्यों को और जनता की समस्याओं को काशीवासियों के सहयोग से दूर किया जाएगा।
24 घंटे जनता की सेवा में रहूंगा
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं के लिए 24 घंटे मेरा सीयूजी नंबर ऑन है, कोई भी मुझे डायरेक्ट कॉल करके नगर की समस्या से अवगत करवा सकता है। साथ ही जनता की समस्याओं से अवगत होने के लिये मैं प्रत्येक कार्य दिवस पर अपने कार्यालय में रहूंगा, यहां कोई भी आकर मुझसे मिल सकता है।
पहली प्राथमिकता होगी साफ सफाई
उन्होंने कहा कि वाराणसी बहुत ही बड़े नगर निगम क्षेत्र वाला एक पुराना शहर है और मुझे बताया गया है कि हाल ही में इसमें नये गावों को भी शामिल किया गया है। हमारी पहली प्राथमिकता सभी वार्डों में साफ़-सफाई और सेनिटेशन का होगा।
लक्ष्य को प्राप्त करेंगे
प्रणय सिंह ने बताया कि उनका पहली बार बनारस आना हुआ है। पहले के बनारस और आज के शहर में काफी बदलाव की बात कही जा रही है। तीन चार साल में काशी में बहुत विकास हुआ है। हम शासन द्वारा बनायी गयी योजनाओं का शत-प्रतिशत इम्प्लीमेंट करते हुए नगर के विकास में सहयोग करेंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
तकनीकि का लेंगे सहयोग
वहीं उनसे जब पूछा गया कि बनारस में आप का आना मानसून के दौर में हुआ है और यहां वाटर लॉगिंग एक बहुत बड़ी समस्या है, उससे कैसे निपटेंगे। इसपर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अभी तो यहां आया हूं, जो भी दिक्कतें हैं उनका निस्तारण तकनीकि का सहयोग लेकर किया जाएगा। वॉटर लॉगिंग की समस्या से छुटकारा मिले इसके लिये अधिकारियों के साथ बैठकर व्यापक रोड मैप तैयार किया जाएगा।
पब्लिक से सहयोग की अपील
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने काशीवासियों से अपील की कि जनता को यदि को समस्या है तो वो मेरे सीयूजी नंबर पर कॉल करके समस्याओं से अवगत करवा सकता है, ताकि हम उसका समाधान कर सकें। जनता ऑफिस में भी आकर मुझसे मुलकात कर सकती है। उन्होंने कहा कि पब्लिक का सहयोग बहुत आवश्यक है तभी आप कोई विकास कार्य सचारु रूप से कर सकते हैं।
देखिये वीडियो

