वाराणसी : माता अन्नपूर्णा मंदिर-जगत प्रतिपालिका की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन को 23 को खुलेगा कपाट

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के पास विराजमान माता अन्नपूर्णा मंदिर में स्वर्णमयी प्रतिमा के चार दिवसीय दर्शन के लिए इस बार माता का कपाट 23 अक्टूबर को खुलेगा। इसके साथ ही दर्शन 26 अक्टूबर तक होगा। इस दिन हजारों दर्शनार्थियों की भीड़ होती है। 

काशी पुराधिपति भोलेनाथ को भिक्षा देनेवाली माता अन्नपूर्णा के दर्शन का काशी में बड़ा महात्म्य है। मंगलवार को दर्शनार्थियों की भीड़ के इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीसीपी काशी आरएस गौतम और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के अलावा चौक व दशाश्वमेध थाना प्रभारी मंदिर पहुंचे। वहां महंत शंकरपुरी से बात की और उनका आशीर्वाद लिया।

annapurna

काशी में वर्ष में सिर्फ एक बार धन तेरस पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का दरबार भक्तों के लिए खोला जाता है। विश्वनाथ मंदिर से लगे  अन्नपूर्णा मंदिर की पहली मंजिल पर जगत प्रतिपालिका का सोने का विग्रह विराजित है। धनतेसर के दिन सुबह षोडशोपचार पूजन के बाद मां की महा आरती होगी। नोटों की गड्डियों के अलावा सोने, चांदी, हीरे, मोती समेत अन्य रत्नों के आभूषणों के साथ मां की सविधि पूजा होगी। इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिए जाएंगे।

annnapurna

भोग आरती के समय आधे घंटे के लिए मंदिर का पट बंद रहेगा। भोग आरती के बाद दर्शन शुरू होगा। मां की स्वर्णमयी प्रतिमा का दर्शन कर श्रद्धालु अन्न-धन का खजाना प्राप्त करेंगे। काशी में एक बार दुर्भिक्ष पड़ने पर स्थिति विकट हो गई थी। तब ब्राह्मण पुरोहित धनंजय को लंबी यात्रा के दौरान मां अन्नपूर्णा ने दर्शन दिया था। धनंजय की प्रार्थना पर ही मां काशी में जगत के पालन के लिए अवतरित हुई थीं। धनतेसर पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन की प्राचीन परंपरा है।
 

Share this story