वाराणसी : काशी विद्यापीठ प्रशासनिक भवन पर छात्रों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन जारी, अब चीफ प्राक्टर को हटाने की उठी मांग

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी समेत विभिन्न मांगों को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों का प्रशासनिक भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। छात्र सोमवार को प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के खिलाफ चीफ प्राक्टर को हटाने की भी मांग पर अड़ गए हैं। विरोध प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्रों के अलावा पूर्व छात्रनेता भी शामिल हो गए हैं। छात्रनेताओं का कहना है कि यदि उनकी मांगें नही मानी गई और चीफ प्राक्टर को नही हटाया गया तो आंदोलन बड़ा किया जाएगा।

vidyapith

गौरतलब है कि बीए तृतीय वर्ष के छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर छात्रों ने पांच दिन पहले कुलपति को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की थी। कार्रवाई न होने पर छात्र एबीवीपी के बैनर तले जुलूस लेकर सोमवार को प्रशासनिक भवन पहुंच गए। कुलपति से जब मिलने नही दिया गया तो छात्र बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस बुला ली गई। पुलिस धरने पर बैठे छात्रनेताओं को घसीटते हुए ले गई जिसे छात्रों और पुलिस में हाथापाई और नोकझोंक हो गई थी। इस दौरान पुलिस कुछ छात्र व छात्रनेताओं को ले गई थी और उन्हें सिगरा थाने पर बैठा लिया गया था। इसके विरोध में मंगलवार को फिर छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री अनिल यादव ने बताया कि दो दिन से छात्र धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल की परीक्षा में जो पास होनेवाले थे उन्हें फेल और फेल छात्र पास कर दिये गये थे। इस पर आपत्ति के बाद उसमें सुधार किया गया था। इस साल फिर वही गड़बड़ी कर दी गई। इस पर छात्र नेताओं ने 5 दिन पहले कुलपति को ज्ञपन दिया था। कार्रवाई न होने पर सोमवार को छात्र कुलपति से बात करने आए थे। इसके बाद छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया गया। छात्रनेताओं को थाने पर बैठाया गया था। चीफ प्राक्टर से बात हुई तो उनका व्यवहार छात्रों के प्रति उचित नही है। उनका कहना है कि छात्र प्रशासनिक भवन तक कैसे आ गए। अब सीनियर छात्रनेता व छात्र कुलपति से कहने आए है कि योग्य चीफ प्राक्टर रखिए। बच्चों के साथ न्याय हो। आज हमलोग फिर ज्ञापन दे रहे हैं। यदि मांगों पर विचार नही हुआ और चीफ प्राक्टर को नही हटाया गया तो आंदोलन तेज होगा।

देखें वीडियो 


 

Share this story