वाराणसी ग्रामीण पुलिस : तीन वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के थानों पर तैनात 28 सब इंस्पेक्टरों को भेजा गया पुलिस लाइन

वाराणसी ग्रामीण पुलिस : तीन वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के थानों पर तैनात 28 सब इंस्पेक्टरों को भेजा गया पुलिस लाइन

वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए तीन वर्ष से एक ही जनपद में तैनात ग्रामीण क्षेत्र के 28 सब इंस्पेक्टों को एसपी ग्रामीण के निर्देश पर पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया गया है। इनमें थाना चोलापुर, चौबेपुर, जंसा, थाना राजातालाब, थाना बड़ागांव, थाना रोहनिया, थाना सिंधौरा, थाना कपसेठी, लोहता और थाना मिर्जामुराद के 28 उप निरीक्षक शामिल हैं। 31 मार्च 2021 को ही इन सभी दारोगाओं का तीन वर्ष ज़िले में पूरा हो चुका है।

इनमें थानाध्यक्ष चोलापुर सब इंस्पेक्टर संजीव बहादुर सिंह, थाना चोलापुर अंतर्गत गोसाईपुर चौकी प्रभारी संतोष तिवारी, चोलापुर थाना के राजकुमार चौहान, विवेक कुमार पाठक को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

वहीं थाना चौबेपुर अंतर्गत कैथी चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त मिश्र, चौकी प्रभारी जाल्हूपुर अनुराग कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर शेष कुमार शुक्ल, राजा नाथ यादव, अवधेश कुमार यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी तरह थानाध्यक्ष सिंधोरा संतोष तिवारी और सिंधोरा थाना के सुरेंद्र कुमार शुक्ला को रिजर्व पुलिस लाइन भेज दिया गया है। 

थाना रोहनिया के हरिकृष्ण यादव, विनय कुमार तिवारी, इमरान खां, रामकेवल, मनीष मिश्रा और थाना बड़ागांव अंतर्गत हरहुआ चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह, चौकी प्रभारी साधोगंज पंकज कुमार सिंह, थाना बड़ागांव से कुमार गौराव सिंह का पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया गया है। 

थाना राजातालाब अंतर्गत चौकी प्रभारी जक्खिनी राधेश्याम, थाना राजातालाब के ओम प्रकाश यादव, थाना लोहता के जनक सिंह, अक्षय कुमार सिंह, थाना कपसेठी के विनोद कुमार, श्रीघन्श्याम गुप्ता, थाना मिर्जामुराद के रामजीत सिंह और थाना जंसा के सहिपाल यादव को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है।

1

2

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story