वाराणसी : गोला दीनानाथ काशी किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद और महामंत्री संजय केशरी निर्वाचित
वाराणसी। काशी किराना व्यापार मंडल गोला दीनानाथ का वार्षिक चुनाव मंगलवार को पहली बार बरवां बाबा मंदिर में मतदान के जरिए सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर दुर्गा प्रसाद गुप्त, महामंत्री पद पर संजय केशरी उर्फ लल्ली केसरी और कोषाध्यक्ष पद पर कैलाश केशरी निर्वाचित घोषित हुए।

व्यापार मंडल के 250 मतदाता हैं। चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार केशरी ने बताया कि तीन पदों पर कुल छह प्रत्याशी रहे। इनमें अध्यक्ष पद पर दुर्गा प्रसाद गुप्त और अनिल केशरी, महामंत्री पद पर संजय केशरी व विनय केशरी और कोषाध्यक्ष पद पर नंदलाल केशरी और कैलाश केशरी चुनाव मैदान में थे। चुनाव में निर्वाचित दुर्गा प्रसाद गुप्त को 141 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अनिल केशरी को 102 मत मिले। इसी तरह निर्वाचित महामंत्री संजय केशरी उर्फ लल्ली को 164 मत और उनके प्रतिद्वंद्वी विनय केशरी को 79 मत प्राप्त हुए। जबकि कोषाध्यक्ष पर पर कैलाश केशरी 141 मत पाकर निर्वाचित हुए और उनके प्रतिद्वंद्वी नंदलाल केशरी को 102 मत प्राप्त हुआ।
शाम तक मतदान के बाद मतगणना हुई और रात आठ बजे के बाद निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई। पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक और परदर्शिता के साथ हुई। चुनाव अधिकारी महेंद्र केशरी के साथ सीताराम केशरी, मोहनलाल बरनवाल, विनोद मुदरा, हरिनारायण सिंह व दलश्रृंगार सिंह ने चुनाव सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। मंडल के संरक्षकगण शंकरलाल सोमानी, अनिल बरनवाल, बैजनाथ यादव व बनारसी बाबू ने चुनाव का सफल संचालन किया।

