वाराणसी पुलिस का सिरदर्द मनीष सिंह मुम्बई से गिरफ्तार, कई हाई प्रोफाइल हत्याओं में रहा है शामिल
वाराणसी। कई हाई प्रोफाइल हत्याओं में शामिल रहा वाराणसी का कुख्यात शूटर मनीष सिंह मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद पुलिस ने मनीष सिंह को मुम्बई में गिरफ्तार किया है।
50 हजार का इनामिया और वाराणसी के जंसा का रहने वाला मनीष सिंह 2001 में फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला के सेक्रेटरी अजीत देवानी और 2007 में बनारस में होटल मैनेजमेंट के लिये प्रसिद्ध रहे सैम्स इंस्टीट्यूट के निदेशक आरके सिंह की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी है।
वाराणसी पुलिस के डोजियर के अनुसार मनीष सिंह के खिलाफ वाराणसी और मुंबई में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वाराणसी के कैंट, जंसा, भेलूपुर, रोहनियां, सिगरा थाने में जबकि मुंबई के बकोला थाने में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मनीष सिंह पर धारा 302, 307, 120बी, गुंडा ऐक्ट, गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट, मकोका सहित तमाम धाराओं में आपराधिक केस दर्ज हैं।

मनीष सिंह का नाम आज से 20 वर्ष पहले मुम्बई में 30 जून 2001 को फिल्मी अभिनेत्री मनीषा कोइराला के सचिव अजीत देवानी की हत्या में सामने आया था, अजीत देवानी हत्याकांड में कुख्यात बदमाश अबु सलेम और वाराणसी के ही चोलापुर के इमलिया गांव निवासी दीपक सिंह दीपू का भी नाम सामने आया था।
2007 में रथयात्रा पर एक शादी समारोह में शामिल होने आए सैम्स के निदेशक आरके सिंह की हत्या में भी यह शामिल था। इसके अलावा रोहनिया में आढ़ती हरिनाथ पटेल की हत्या में भी मनीष का नाम आया है।

वहीं 2012 में आरके सिंह हत्याकांड में षड्यंत्र के आरोपी रहे अशोक तलरेजा पर भी दिनदहाड़े फायरिंग में मनीष आरोपी था। इसी घटना की शाम रोहनिया में आढ़ती हरिनाथ पटेल की हत्या की गयी थी।
जानकारों के अनुसार मनीष सिंह ने ज्यादातर वारदात माफिया सुभाष ठाकुर की सरपरस्ती में ही अंजाम दिया था।

