वाराणसी :  महानगर कमिश्नरेट पुलिस ने लिया 'नशा मुक्ति संकल्प', समाज को नशा मुक्त करने की ली शपथ 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ एवं उसके अवैध परिवहन और व्यापार विरोधी दिवस पर शनिवार को वाराणसी महानगर  कमिश्नरेट पुलिस ने 'नशा मुक्ति  संकल्प' की शपथ लिया।  इस मौके पर कमिश्नरेट कार्यालय में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, वरुणा ज़ोन डीसीपी कार्यालय में डीसीपी विक्रांत वीर और काशी ज़ोन कार्यालय में डीसीपी अमित कुमार ने पुलिसकर्मियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया। 

इसके अलावा समस्त थानों पर भी नशा मुक्ति संकल्प का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ एवं उसके अवैध परिवहन और व्यापार विरोधी दिवस पर किया गया। 

शनिवार को पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के निर्देशन में मादक पदार्थ तथा उसके अवैध परिवहन व व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर  वाराणसी कमिश्नरेट के समस्त कार्यालय, शाखा, थाना एवं कर्मचारीगण को  नशा मुक्ति संकल्प की शपथ दिलाई। 

इस मौके पर पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश द्वारा कमांडर कैम्प कार्यालय में नियुक्त अधिकारी कर्मचारिगणों को शपथ दिलाई गयी। शपथ में कहा गया कि पुलिसकर्मी किसी भी हाल में नशे का सेवन नहीं करेंगे। समाज के दुसरे लोगों को भी नशाखोरी से बचाएंगे। अपने क्षेत्रों में नशीले पदार्थ का वैपार करने वालों को पकड़वाने में पूरा सहयोग करेंगे। नशीली दवाओं के अवैध व्यापार का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे और नशे से बचाकर स्वस्थ समाज की रचना करेंगे।

Share this story