वाराणसी : घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला का मंगलसूत्र छीनकर हुआ था फरार, आदमपुर पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार 

VARANASI POLICE

रिपोर्ट : सोनू कुमार 

वाराणसी। आदमपुर थानाक्षेत्र के मुकीमगंज में घर के सामने झाड़ू लगा रही महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग में लिप्त स्नेचर को आदमपुर पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया स्नेचर शहनवाज खान आदमपुर थानाक्षेत्र का ही निवासी है।  उक्त के पास से एक देशी तमंचा भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त को सम्बंधित कार्रवाई के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है। 

इस सम्बन्ध में DCP काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि आदमपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली रीना गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता निवासी मकान नम्बर 4-517 R मुकीमगंज ने 14 जनवरी को थाने में तहरीर दी कि जब वो अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहीं थी। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उनके गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया।  पुलिस ने लिखित तहरीर पर थाना आदमपुर द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 02/2022 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत किया गया तथा घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गयी। 

जिसके क्रम में 14 जनवरी को उपनिरीक्षक अजय पाल चौकी प्रभारी मच्छोदरी सब इंस्पेकटर राहुल रंजन चौकी प्रभारी आदमपुर कांस्टेबल चन्दन मौर्या व फैण्टम 4 के कर्मचारी हेडकांस्टेबल सत्यजीत यादव व कांस्टेबल कमलेश राजभर के देखभाल क्षेत्र मकरसंक्रान्ति शांति व्यवस्था ड्यूटी निगरानी संदिग्ध हेतु प्रहलाद घाट पर मौजूद थे।  इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त शहनवाज खान निवासी ए 25.38 सलेमपुरा थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 28 वर्ष को तेल गोदाम के बगल से सलेमपुरा की तरफ से जाने वाली गली कोयला बाजार के पास से समय  गिरफ्तार किया गया। 

पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र व एक अदद नाजायज तमंचा मब एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 03/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। 

उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सब इन्स्पेक्टर अजय पाल, सब इन्स्पेक्टर राहुल रंजन, कांस्टेबल चन्दन मौर्या, हेडकांस्टेबल सत्यजीत यादव एवं कांस्टेबल कमलेश राजभर ने मुख्य भूमिका निभाई।

देखें वीडियो 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story