वाराणसी : लोहता के भिटारी गांव में नाला हो रहा है चोक, घरों में घुस रहा दूषित पानी 

WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : राजेश अग्रहरि 

वाराणसी। बरसात आने के पहले शहर के कई इलाकों से सीवर समस्या की बात समाने आने  के बाद जलकल और नगर निगम के कर्मचारी समस्या के समाधान में लगे हुए हैं। वहीं शनिवार की सुबह ज़िले के लोहता थानाक्षेत्र के भिटारी गांव में सीवर समस्या को लेकर ग्रमीणों ने जमकर प्रदर्शन किया।  ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दस वर्षों से यहाँ से गुज़रा नाला चोक है ज़्यादा दिक्कत होने पर कभी कधार सफाई होती है पर बरसात में स्थिति नारकीय हो जाती है। 

इस सम्बन्ध में लोहता के भिटारी गांव के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ यादव ने बताया कि क्षेत्र की परमहंस कालोनी में कई वर्षों से सीवर चोक हो जाता है जिससे सीवर का दूषित मल-जल घरों में घुस जाता है। अमरनाथ ने बताया कि कई बार जिलाधिकारी से लगायत सभी अधियकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए आज हम सभी ने प्रदर्शन किया है यदि समय रहते करवाई नहीं की गयी तो स्थानीय लोग उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे। 

स्थानीय महिला सावित्री पटेल ने बताया कि गंदे पानी की वजह से क्षेत्र में बीमारियां घर कर रही हैं। मच्छरों के प्रकोप से जीना दुश्वार है और बच्चों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार शिकायत की गयी पर किसी ने सुनवाई नहीं की। 

वहीं अंशुपाठक ने बताया कि सिर्फ नाला ही नहीं सड़कें भी यहाँ इतनी खराब हैं कि बरसात में चला नहीं जा सकता। सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं जाता।  जिससे समस्याएं ख़त्म होने के बजाए बढ़ रहीं हैं।

देखिये वीडियो 

Share this story