वाराणसी : DCP काशी ज़ोन ने लक्सा थाने के पुलिसकर्मियों को दिए चुनाव सम्बन्धी निर्देश, कहा -आचार संहिता का हो शत-प्रतिशत अनुपालन 

DCP KASHI ZONE
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। डीसीपी काशी ज़ोन आरएस गौतम ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता पर लक्सा थाने की गोष्ठी की। इस गोष्ठी में डीसीपी ने थाने के पुलिसकर्मियों को चुनाव में पुलिस की ड्यूटी को विस्तार पूर्वक समझाया और उन्होंने शांतिपूर्वक मतदान करवाने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान एसीपी दशाश्वमेध और थाना प्रभारी लक्सा सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

DCP KASHI ZONE

उन्होंने पुलिसकर्मियों को अवगत कराया की यह क्षेत्र में सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी राजनितिक बैनर/ पोस्टर न लगा हो। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी की जाए साथ ही साथ समझाया कि कमिश्नेरेट वाराणसी में धारा-144 सीआरपीसी का आदेश लागू है, 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र न हों।

DCP KASHI ZONE

DCP काशी ज़ोन आर इस गौतम ने पुलिसकर्मियों को बताया कि चुनाव के दृष्टिगत लाइसेंस धारकों का सत्यापन कर जमा कराने की कार्रवाई की जाए। मतदान स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर किया जाए। आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन हो। 

DCP KASHI ZONE

डीसीपी काशी ज़ोन ने सभी कर्मियों को अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों केन्द्रों व पॉकेट्स के बारे में अवगत कराया। मतदान केन्द्र के आस-पास के लोगों का व्हाट्सअप सिक्योरिटी-10  ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए गए। फ्लाईंग स्क्वाएड व स्टैटिक सर्विलांस टीम के सदस्यों को वीडियोग्राफी कर कार्रवाई के निर्देश भी डीसीपी द्वारा दिए गये।

डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को साफ़ किया कि किसी भी महिला की चेकिंग महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जाए। इसके अलावा बिना अनुमति के कोई भी चुनावी कार्यक्रम संपन्न न किया जाए।  साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर धारा 07/6 सीआरणपीसी की कार्रवाई करें, लेकिन यह कार्रवाई जांच के बाद ही हो। DCP काशी ने वोटरों को धमकाने वालों पर पैनी निगाह रखने की बात कही और ऐसे लोगों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story