वाराणसी : खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह पर भोजपुरी में फिल्माया गया बादशाह का गाना 'पानी-पानी' रिलीज़
रिपोर्ट : नोमेश कुलदीप
वाराणसी। वाराणसी। साल 2021 का सबसे बड़ा गाना पानी-पानी का भोजपुरी वर्ज़न गुरुवार को वाराणसी के एक होटल में लांच किया गया। सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह पर फिल्माए गए गाने में रैपर बादशाह ने भोजपुरी में रैप किया है। बता दें कि इसका ओरिजनल वर्ज़न बादशाह द्वारा ही गाया गया है। इसके लांच पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि इस गाने को लांच के तुरंत बाद से ही लोगों ने प्यार देना शुरू कर दिया है।
वाराणसी के एक पांच सितारा होटल में लांचिंग कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव से जब पूछा गया कि इतने बड़े गाने का भोजपुरी में रीमेक कैसे हुआ पर उन्होंने कहा कि अब भोजपुरी सिनेमा वहां पहुँच गया है जहां उसे सब लोग जानने लगे हैं। आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री देश से निकलकर लन्दन, मारीशस तक जा रही है। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में यह भाषा हर जगह बोली जाए।
उन्होंने कहा कि बादशाह जी ने इसमें भोजपुरी में रैप किया और सोनू निगम ने भी भोजपुरी में गाने गए हैं तो आज हमारी इंडस्ट्री को भी सम्मान मिलने लगा है। वहीं उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि आप सभी मीडिया के बंधू जनता की आवाज़ हैं इसलिए आप हमें अश्लील जैसे सवाल ना पूछें क्योंकि इस एक शब्द ने पूरी इंडस्ट्री ही नहीं हम सभी को अश्लील कर रखा है ठीक उसी तरह जैसे आप के चैनल पर यूपी-बिहार के लिए शब्द इस्तेमाल होता जंगल राज का, कोई इंडस्ट्री यहां इसीलिए नहीं आना चाहती है।
वहीं पार्टी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मै जनता की पार्टी से हूं। कलाकार किसी पार्टी का नहीं होता वह पानी की तरह है जो सभी के दिल में बहता रहता है। इसीलिए जो भी हमें प्रचार के लिए बुलाता है हम उसके मंच पर चले जाते हैं।
इस गाने में खेसारी के साथ अदायगी करने वाली भोजपुरी सिनेमा की सुप्रसिद्ध अदाकारा अक्षरा सिंह ने कहा कि आज यहां गाने का भोजपुरी वर्जन रिलीज़ हुआ है। इस गाने को रिलीज़ के बाद से ही लोगों ने अथाह प्यार देना शुरू कर दिया है। एक घंटे में इसे 1 मिलियन वीयू मिल चुका है। बाबा विश्वनाथ की धरती काशी कितना बदली है के सवाल पर उन्होंने कहा कि काशी-काशी है वो कल भी काशी थी आज भी है और कल भी काशी ही रहेगी। बाबा से मेरा अगाध प्यार है और मै प्रत्येक महीने यहां दर्शन को आती हूं।
सारेगामा हम भोजपुरी के मार्केटिंग डायरेक्टर विक्रम मेहरा ने बताया कि काशी आना मतलब घर आना है हमारी कर्म भूमि मुंबई है। उनसे जब यह पूछा गया कि आखिर भोजपुरी में क्यों बनाया गया पानी-पानी वर्ज़न तो उन्होंने कहा कि भोजपुरी दो स्टेट में बोली जाती है और यहीं तक सिमित है जबकि पंजाबी पूरे देश में है तो क्यों नहीं तमिलनाडू, गुजरात, कर्नाटक, आसाम, आंध्रा प्रदेश, बंगाल में भोजपुरी नहीं है। इसके लिए हम लोगों ने यह प्रयोग किया जिसमे सबसे बड़ी दुविधा थी बादशाह को मानाने की लेकिन सबसे आसानी से बादशाह ही तैयार हुए और उन्होंने तीन दिन में रिकार्ड करके हमें वाइस भेज दी। हमने कहा कि गाने में हिस्सा बनना है तो बादशाह अपना काम छोड़कर आया। उसके पहले खेसारी जो भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार हैं और अंतरा जिन्होंने 6 साल से खेसारी के साथ काम नहीं किया था उन्हें मनाया और पानी-पानी आअज फ्लोर पर धमाल मचा रहा है।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।