यूपी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव की तारीख में बदलाव, अब 17 मार्च को होगा मतदान
संवाददाता- ध्यानचंद शर्मा
वाराणसी। उदय प्रताप कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव अब 15 मार्च के बजाय 17 मार्च को होगा। छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान प्रधान चुनाव अधिकारी डॉ. मनीष कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बैठक के बाद तिथि परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने यूपी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम में बदलाव करते हुए मतदान 15 मार्च के स्थान पर 17 मार्च को 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कराये जाने का फैसला किया है।
जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 15 मार्च को वाराणसी में भारत के राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए उदय प्रताप कॉलेज छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम में आंशिक संसोधन करते हुए मतदान 15 मार्च के स्थान पर 17 मार्च को 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कराये जाने का निर्णय लिया गया। छात्रसंघ चुनाव से संबंधित अन्य सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समयानुसार संपन्न होंगे।
बदला हुआ चुनाव कार्यक्रम
जारी सूचना के अनुसार नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 6 मार्च 2021 दिन शनिवार है और उम्मीदवार अपना नामांकन प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक कर सकेंगा। उम्मीदवारों द्वारा हार्ड कॉपी एवं मूल प्रमाण-पत्र जमा करने की तारीख 8 मार्च 2021 है, जो दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक होगा। इसके अलावा नामांकन पत्रों/संलग्न दस्तावेजों की जांच 9 मार्च को दोपहर 2 बजे तक होगी।
वहीं नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध/अवैध उम्मीदवारों की सूची 9 मार्च को प्रकाशित होगी। उम्मीदवार अपना नामांकन 10 मार्च को 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची 10 मार्च को ही दोपहर 2 बजे के बाद प्रकाशित होंगे। 17 मार्च को मतदान होगा और 17 मार्च को ही चुनाव परिणाम घोषित होंगे।

