परिवहन विभाग ने चलाया मैदागिन चौराहे पर अभियान, पकड़े गए अवैध ई-रिक्शा
रिपोर्ट : सोनू कुमार
वाराणसी। महानगर कमिश्नरेट पुलिस और यातायात पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को मैदागिन चौराहे पर परिवहन विभाग के इंफोर्स्मेंट अधिकारी की मौजूदगी में अवैध ई-रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इंफोर्स्मेंट अधिकारी के अनुसार शहर को जाम मुक्त करने और अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही ई-रिक्शा को पकड़ने के लिए यह अभियान चलाया गया है। इस दौरान मैदागिन चौराहे पर ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा रहा।
इस सम्बन्ध में बात करते हुए परिवहन विभाग के इंफोर्स्मेंट अधिकारी डॉ कौशल ने बताया कि शहर में जाम लगा रहा है और हमारे होमवर्क से यह बात सामने आयी कि शहर में जो अवैध रूप से ई-रिक्शा का बिना रजिस्ट्रेशन और बिना लाइसेंस के संचालन हो रहा है। वह जाम का सबसे बड़ा सबब है। ऐसे में आज शहर के मैदागिन चौराहे पर मेरे द्वारा और अन्य चौराहों पर भी पार्किंग में खड़े और चल रही ई-रिक्शा की चेकिंग की जा रही है।
डॉ कौशल ने बताया कि अभी तक 15 ई-रिक्शा को यातायात पुलिस लाइन भेजा गया है और हमारी कोशिश है कि हर चौराहे से ऐसे ही 15 से 20 अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा को पकड़कर उनपर कार्रवाई की जाए।
देखें वीडियो
देखें तस्वीरें





