वाराणसी के CDO नागराज हुलगी और नगर आयुक्त गौरांग राठी का ट्रांसफर
Jul 26, 2021, 00:19 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। योगी सरकार ने वाराणसी के दो IAS अफसरों समेत प्रदेश के कई अधिकारियों के ट्रांसफर पर मुहर लगा दी है। रविवार रात शासन की ओर से वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी और 2015 बैच के IAS अफसर मधुसूदन नागराज हुलगी तथा 2014 बैच के IAS अफसर वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी का ट्रांसफर कर दिया गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें
- IAS विजय किरण आनंद (2009 बैच) को DM गोरखपुर बनाया गया है।
- CDO लखीमपुर रहे IAS अरविंद सिंह (2015 बैच) को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
- CDO वाराणसी रहे IAS मधुसूदन नागराज हुलगी (2015 बैच) को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
- नगर आयुक्त वाराणसी रहे IAS गौरंग राठी (2014 बैच) को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
- DM मुज़फ़्फ़रनगर रहीं IAS सेल्वा कुमारी जे॰ (2006 बैच) को DM अलीगढ़ बनाया गया है।
- DM अलीगढ़ को रहे IAS चंद्र भूषण सिंह (2008 बैच) को DM मुज़फ़्फ़रनगर बनाया गया है।
- CDO देवरिया रहे IAS शिवशरंप्पा जीएन (2015 बैच) को नगर आयुक्त कानपुर बनाया गया है।
इसके अलावा एवी राजमौली को खाद्य रसद आयुक्त बनाया गया है। अबतक खाद्य आयुक्त रहे मनीष चौहान को सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। देर रात तक तबादलों का सिलसिला जारी रहा। इसमें कई जिलों के नगर आयुक्तों को बदलने की शासन की कार्रवाई जारी रही।

