वाराणसी के रमई पट्टी गांव से शुरू हुआ विश्व की सबसे बड़ी गैस पाईप लाइन को बिछाने का काम
वाराणसी। केंद्र सरकार के प्रयासों से भारत में गुजरात के कांडला पोर्ट से शुरू होकर गोरखपुर तक जाने वाली विश्व की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन के कार्य का वाराणसी में सोमवार को उद्घाटन हुआ। 2805 किलोमीटर लम्बी इस पाइप लाइन का वाराणसी से गोरखपुर तक के कार्य को आज से शुरू कर दिया गया है। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इंडियन आयल कार्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और कार्यदायी संस्था एडोर्न इंफ्राएनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और स्पर्श इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारियों ने विधिवत कार्य की शुरुआत की।
यह योजना वाराणसी में 43 किलोमीटर का एरिया एक्वायर करेगी। इसके अलावा यूपी के 18 जनपद और पूर्वांचल के कुल 13 जिलों से यह योजना होकर गुजरेगी। सोमवार को पिण्डरा तहसील के रमई पट्टी गांव में मंत्रोच्चार के बीच केंद्र सरकार की परियोजना का कार्य शुरू हुआ। बता दें कि 24 फरवरी 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में इस योजना का शिलान्यास किया था।
इस कार्य के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था एडोर्न इंफ्राएनर्जी के अनूप दूबे ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को गैस पाइपलाइन के माध्यम से एलपीजी सेवा देने के संकल्प को साकार करने के लिए 2805 किलोमीटर लम्बी यह गैस पाइप लाइन मील का पत्थर साबित होगी। आज से वाराणसी से गोरखपुर तक के पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ है। कुल 10 हजार करोड़ की यह परियोजना है जिसमे 50 फीसदी आईओसी, 25 -25 % एच पी और बीपी की है हिस्सेदारी।
उन्होंने बताया कि 2024 से पहले यह कार्य पूरा हो जायेगा जिससे देश की कुल 34 करोड़ जनता लाभान्वित होगी। इससे कुल 3 राज्यों में 22 गैस रिफलिंग प्लांट के ज़रिये इस पाइप लाइन से सप्लाई होगी। गुजरात के 3, मध्य प्रदेश के 6 और उत्तर प्रदेश के कुल 13 रिफलिंग प्लांटों को इससे लाभ मिलेगा।
परियोजना पूरी हो जाने के बाद भारत एक विश्व रिकार्ड भी बना लेगा क्योकि किसी भी अन्य देश मे इतनी लम्बी गैस पाइप लाइन नही है। पूजा में स्थानीय प्रधान, नागरिक और एस एल ओ आफिस के कर्मचारी मौजूद रहे।
देखिये वीडियो
देखिये तस्वीरें






