SSP से DIG बने IPS अमित पाठक, ADG बृजभूषण ने कंधे पर सजाया स्टार
वाराणसी। एसएसपी अमित पाठक सहित यूपी के 23 आईपीएस अफसरों को योगी सरकार ने प्रमोशन देकर नववर्ष का तोहफा दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी काडर के 23 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति प्रदान की गयी है। इस प्रोन्नति में वाराणसी में तैनात एसएसपी अमित पाठक को डीआईजी पद पर प्रोन्नति मिली है।
डीआईजी पद पर प्रमोट होने के बाद नये साल के पहले दिन 1 जनवरी 2021, शुक्रवार को एडीजी बृजभूषण ने IPS अमित पाठक के कंधे पर स्टार लगाया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें बधाई दी। वहीं इस मौके पर वाराणसी व्यापार मंडल ने भी अमित पाठक से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए शुभकामनाएं दीं।

मूलत: यूपी के उन्नाव जिले के निवासी और सन 2007 में आईपीएस अफसर बने अमित पाठक वाराणसी जिले में क्राइम कंट्रोल के मामले में भी सफल साबित हुए हैं। खासकर व्यापारियों के लिये सिरदर्द बने दो बड़े अपराधियों को ढेर कराने वाले अमित पाठक का हाल ही में सराफा व्यापारियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर और पुष्प वर्षा करके सम्मान किया था। इसके अलावा आईजीआरएस रैंकिंग में भी वाराणसी पूरे यूपी में प्रथम स्थान पर है।

वहीं बात करें तो उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डीआईजी रैक के 6 अफसरों को आईजी रैंक मिला है, एसएसपी (सेलेक्शन ग्रेड) रैंक के 8 आईपीएस अफसर डीआईजी तथा एसपी रैंक के 9 आईपीएस अफसर सेलेक्शन ग्रेड के लिये प्रमोट किये गये हैं।

