सपा नेता अमन यादव ने बीएचयू अस्‍पताल में दुर्व्‍यवस्‍था के खि‍लाफ खोला मोर्चा, चि‍कि‍त्‍सा अधीक्षक के इस्‍तीफे की मांग

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। हाल ही में पूर्वांचल के एम्‍स कहे जाने वाले सरसुंदर लाल चि‍कि‍त्‍सालय में स्‍ट्रेचर के आभाव में बूढ़ी मां को कंधे पर उठाकर ले जाते परि‍जन की तस्‍वीर वायरल हुई। इसके बाद वाराणसी के सपा नेता ने बीएचयू अस्‍पताल में दुर्व्‍यवस्‍था के खि‍लाफ मोर्चा खोल दि‍या है। सपा नेता अमन यादव ने अस्‍पताल के एमएस को पत्र लि‍खकर व्‍यवस्‍था में सुधार की मांग करते हुए चि‍कि‍त्‍सा अधीक्षक से इस्‍तीफे की मांग की है। 

aman yadav

अमन यादव का कहना है कि‍ पूर्वांचल के सबसे बड़े अस्पताल सर सुंदरलाल चिकित्सालय जिसके लिए सरकार लगातार फंड भेजती रहती है, मगर यहां लगातार सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। अस्पताल में स्ट्रेचर जैसी एक छोटी सी सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिससे इलाज कराने वालों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अभी एक ह्रदय विदारक तस्वीर न्यूज़पेपर एवं सोशल मीडिया पर चल रही है, जिसमें एक बेटा अपनी मां को कंधे पर लादकर चौथी मंजिल पर ले जाता है, क्योंकि यहां स्ट्रेचर नहीं मिला। इसके पहले भी स्ट्रेचर के लिए कई बार ज्ञापन और विरोध दर्ज कराया था लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। 

अमन यादव के अनुसार इसलिए आज समाजवादी पार्टी की तरफ से चिकित्सा अधीक्षक के पद से नैतिक रूप से इस्तीफे की मांग करते हुए एमएस के के गुप्ता की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में ज्ञापन रिसीविंग कराया गया। इस दौरान अमन यादव के साथ राधेश्याम, कुंवर विक्रम सिंह चौहान रविदास पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

aman yadav

Share this story