सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ का दावा, हमारे विरोध के कारण SPG ने प्रधानमंत्री का सड़क मार्ग का कार्यक्रम किया रद्द
वाराणसी। पूर्व मे प्रधान मंत्री के फ्लीट के सामने एक सपा कार्यकर्ता के कूदने की घटना को देखते हुए रूट को लेकर विशेष सतर्कता है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम एवं सपाइयों के विरोध की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सतर्क है। प्रधानमंत्री का आगमन सोमवार को है पूर्व मे एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर रूट तय था मगर खुफिया विभाग एवं एसपीजी के अधिकारियों ने सपाईयो के विरोध को देखते हुए सड़क मार्ग की जगह हेलीकॉप्टर से पहुंचने का प्रधान मंत्री कार्यालय को सूचित कर हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर जाने का मांग किया है। यह दावा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ़ लक्कड़ पहलवान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए किया है।

सुजीत यादव लक्क्ड़ ने कहा कि जनसभा के लिए 48 बीघा धान खेती उजाड़ दी गयी। तर्क यह दिया गया कि 88 किसानों को मुआवजा दे दिया है। एक तो खेती उजाड़कर 500 क्विंटल अनाज की बर्बादी की ऊपर से खजाने से 9 लाख रुपये लुटा डाले। इसके विरोध में हमने दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया कि पार्टी कार्यकर्ता पच्चीस तारीख को रहे तैयार कही भी ड्यूटी लग सकती है।इस मैसेज से स्थानीय प्रशासन से लेकर प्रधान मंत्री कार्यालय तक हडकंप मचा हुआ है।
सुजीत यादव के अनुसार सपाईयो ने भी बैठक करके काला झंडा दिखाने का फैसला किया गया। इसकी भनक एलआईयू को लग गयी। यही कारण है जब स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ( एसपीजी ) की टीम वाराणसी पहुची तो प्रधानमंत्री जी के सड़क मार्ग के कार्यक्रम को रदद् कर दिया।
पुलिस प्रशासन मे अभी से खलबली मच गई है सभी अधिकारोंओ ने बैठक कर थाने वार सूची बनाकर संभवतः नजर बंद करने का प्लान तैयार अभी से किया जा रहा है।

