चांदपुर में एसपी देहात अमित वर्मा ने किया पुलिस चौकी का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के ढाब इलाके के गांवों में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चांदपुर गांव स्थित खड़ेश्वरी इंटर कॉलेज के समीप बुधवार को एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवनिर्मित पुलिस का उद्घाटन हुआ।  

sp

इस मौके पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने कहा कि, हाइवे व रिंग रोड बन जाने के बाद यहां सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बहुत जरूरी हो गई थी। चौबेपुर थाने का इलाका बड़ा होने तथा चंदौली बार्डर होने के कारण अपराधियों का आवागमन शहर तक होता रहता है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यहां ढ़ाब इलाके के रमचंदीपुर, मोकलपुर,गोबरहा, चांदपुर, मुस्तफाबाद,समेत 12 ऐसे गांव जो गंगा नदी के किनारे बसे हैं। अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें पुलिस से गुहार लगाने के लिए दूर जाना पड़ता था।

sp

उन्होंने आगे बताया कि इस चौकी के लोकार्पण होते ही यहां के व्यापारी, नागरिक सभी को सुरक्षा मिलेगी। इस इलाके में जाल्हूपुर में नये थाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उम्मीद है कि अगले वर्ष तक यह नया थाना भी कार्य करना प्रारंभ हो जायेगा।
 

sp
 

क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि, चौबेपुर में मार्कंडेय महादेव पुलिस चौकी व चांदपुर पुलिस चौकी खुल जाने के बाद पुलिस के साथ-साथ यहां के नागरिक व व्यापारी भी भय मुक्त होकर अपना कार्य करें। पुलिस उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी।
   

sp

क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पाण्डेय व थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने नये चौकी प्रभारी मोहित वर्मा को स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
 

sp
इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष नन्हें जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य कैलाश सोनकर, प्रवासी मंच के प्रदेश उपसचिव संतोष कन्नौजिया,अनुपम तिवारी एड, सृजन चतुर्वेदी, गिरी पांडेय,प्रभात रंजन मिश्र सहित चिरईगांव चौकी प्रभारी राहुल मौर्य, मार्कंडेय महादेव चौकी प्रभारी ब्रम्हत्त मिश्रा,जाल्हूपुर अंजनी मिश्रा सहित चौबेपुर थाने के पुलिस कर्मी व ग्रामीण शामिल रहे।

Share this story