पंचकोशी सब्ज़ी मंडी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, व्यापारियों में नहीं दिखा कोरोना का खौफ 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर में दुकानों, मंडियों को खोलने को लेकर सख्त आदेश दिए हैं।  इसके बावजूद शहर में लगातार इन गाइडलाइंस का उल्लंघन देखने को मिल रहा है।  ऐसे में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अपनी सशक्त भूमिका निभा रही है। शुक्रवार की सुबह जहां सिगरा स्थित चंदुआ सट्टी में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर चालान किया पर दूसरी तरफ सारनाथ थानाक्षेत्र अंतर्गत पंचकोशी सब्ज़ी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की गाइडलाइन का मखौल उड़ाया गया। 

सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने लोगों समझाया और आगे से लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। 

तस्वीरें कई साल पुरानी नहीं बल्कि कोरोना की विभीषिका झेल रहे शहर बनारस की प्रमुख सब्ज़ी मंडियों में से एक पंचकोशी की है। मंडी के अंदर सब्ज़ी व्यापारी और खरीददार सभी कोरोना से बेख़ौफ़ दिखे।  पूरी मंडी परिसर में और सड़क पर हज़ारों लोगों की भीड़ बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के सब्ज़ी खरीदती दिखाई दी। 

जब दुकानदारों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि व्यापार करने दीजिये परेशान मत कीजिये। मंडी में उमड़ी भीड़ की सूचना जब सारनाथ पुलिस को हुई तो सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह थाने से दो जवानों के साथ पहुंचे और मंडी परिसर में घूमकर लोगों को आगाह किया कि यदि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई की जायेगी। 

सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि सभी सब्ज़ी विक्रेताओं को आगाह किया गया है कि यदि शसन की गाइडलाइंस के अनुरूप कार्य नहीं किया गया तो मंडी में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी और उल्लंघन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

देखिये वीडियो 

देखिये तस्वीरें 

Share this story