बाबा कीनाराम आश्रम में सपन्न हुआ शारदीय नवरात्र पूजन, नौ देवियों के रूप में पूजी गई कन्याएं 

NAVRAATRI NAVMI KANYAA POJAN

वाराणसी। बाबा कीनाराम आश्रम, कुण्ड शिवाला में शारदीय नवरात्र कन्या पूजन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। वैसे तो शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, लेकिन बार कोविड-19 की संभावित तीसरी वेब से बचने के लिए कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए कन्याओं का पूजन किया गया। 

इस बार विश्वविख्यात अघोरपीठ अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के पीठाधीश्वर, सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष परम् पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दिशा निर्देशन में कीनाराम आश्रम में नव कुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूरे उत्साह से आयोजित किया गया।

इस दौरान कीनाराम स्थल प्राँगण में अत्यधिक संख्या में सम्मिलित भक्तों ने दो गज की दूरी रखते हुए कतारबद्ध तरीके से नव कुमारी एवं भैरव के बाल स्वरूप का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। कीनाराम स्थल इस दौरान देवी भक्ति के साथ-साथ हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। 

इसके पहले नन्हीं-नन्हीं कुमारी कन्याओं का पाँव पखारे व शुभता के लिए महावर से रंगे गए, नए वस्त्र, बिंदी, कुमकुम आदि से श्रृंगार के उपरांत सजीली, चमकदार चुनरियाँ ओढाई गयीं। उनका विधिवत पूजन कर सात्विक भोजन (पूड़ी, सब्जी, खीर आदि पकवानों समेत दही, मिष्ठान और ऋतु फल) खिलाया गया। कन्याओं के नौ देवी स्वरूपों एवं भैरव ने अपने बाल स्वरूप में भक्तगणों को आशीर्वाद प्रदान किया। 

पूजन आचार्य प्रकाश व संगीता सिंह ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के व्यवस्थापक अरुण सिंह तथा सदस्यों में अभिनव, आराध्या, सौम्या, आयुष, गुंजन, नाना, वीरेंद्र, बाऊ, सुरेश, कैलाश माली, विनय, संजय, गोलू, अंशू, राहुल, भूपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंटू, जसवंत, गोवर्धन, मंटू, उपेन्द्र सिंह उर्फ लाठी, वैभव, फागू व अभिषेक व अन्य लोगों ने योगदान दिया।

देखें तस्वीरें 

NAVRAATRI NAVMI KANYAA POJAN

NAVRAATRI NAVMI KANYAA POJAN

NAVRAATRI NAVMI KANYAA POJAN

NAVRAATRI NAVMI KANYAA POJAN

NAVRAATRI NAVMI KANYAA POJAN

NAVRAATRI NAVMI KANYAA POJAN

NAVRAATRI NAVMI KANYAA POJAN

NAVRAATRI NAVMI KANYAA POJAN

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story