पुलि‍स भर्ती परीक्षा : नकली बाल में डिवाइस छिपाकर एग्‍जाम देने आया युवक गिरफ्तार

Varanasi Police

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के दौरान वाराणसी के रोहनिया स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अभ्यर्थी अपने नकली बाल की विग में इलेक्ट्रानिक डिवाइस नक़ल करने के नज़रिये से छुपाकर लाया था। पकड़ा गया अभ्यर्थी प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला है।  सेंटर प्रभारी की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है। 

वाराणसी ग्रामीण पुलिस द्वारा बुधवार को सराहनीय कार्य किया गया जब सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस यूपी,प्लाटून कमाण्डर पीएसी यूपी,अग्निशमन द्वितीय अधिकारी यूपी की सीधी भर्ती  प्रथम पाली में शामिल अभ्यर्थी रोल नंबर VA242424199066 नाम अमन सिंह पटेल एप्लीकेशन नं0 SIUP0083893 पुरुष कटेगरी ओबीसी को एग्जामनेशन सेंटर में प्रवेश के दौरान इन्ट्री गेट पर मेटल डिक्टेक्टर से चेंकिग पर सर पर बीप की आवाज आने पर रोक लिया गया। 

पुलिस द्वारा अभ्यर्थी की तलाशी ली गयी तो सिर पर लगे नकली बाल (WIG) के नीचे इलेक्ट्रिक डिवाइस मिला। पकड़ा गया अभ्यर्थी अमन सिंह पटेल निवासी  कोठियार थाना पटटी प्रतापगढ़ का रहें वाला है। डिवाइस मिलने पर एग्जामनेशन सेंटर इंचार्ज  नेशनल स्टाक इक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलाजी संस्था के चीफ प्राक्टर अनिल ठाकुर निवासी 1435 कांच घर स्टेशन रोड, मध्य प्रदेश द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story