राजोपचार वि‍धि‍ से PM करेंगे बाबा विश्वनाथ का वि‍शेष पूजन, गंगा से कलश में जल लेकर गर्भगृह तक पहुंचेंगे मोदी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण आगामी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री क्रूज़ द्वारा राजघाट से ललिता घाट पहुंचेंगे और यहाँ मां गंगा का आचमन कर कलश में गंगा जल लेकर श्री काशी विश्वनाथ के गर्भगृह तक पैदल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान बाबा विश्वनाथ का राजोपचार और षोडशोपचार विधि से विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे। इस आशय की जानकारी मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र ने दी। 

अर्चक श्रीकांत मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को मुहूर्त के अनुसार ललिताघाट पहुंचेंगे और यहां मां गंगा का आचमन करने के बाद कलश में गंगा जल भरकर पैदल ही श्रीकाशी विश्वनाथ के गर्भगृह में पहुंचेंगे। यहां बाबा विश्वनाथ का राजोपचार और षोडशोपचार विधि से पूजन-अर्चन कर पंचामृत से अभिषेक करेंगे। 

SHRIKANT AACHAARY

इसके बाद प्रधानमंत्री विभिन्न पवित्र नदियों से लाये गए जल से बाबा का अभिषेक करेंगे। इसके बाद चन्दन, विभूति, भस्म, माला, फूल, बेलपत्र, दूर्वा इत्यादि बाबा को समर्पित कर भोग-राग करेंगे और आरती उतारेंगे। इसके साथ ही वो भगवान् के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे।

SHRIKANT AACHAARY

राजोपचार पूजन में षोडशोपचार पूजन के अतिरिक्त छत्र, चमर, पादुका, रत्न व आभूषण आदि विविध सामग्रियों व सज्जा से पूजा की जाती है। राजोपचार अर्थात राजसी ठाठ-बाठ के साथ पूजन होता है, पूजन तो नियमतः ही होता है परन्तु पूजन कराने वाले के सामर्थ्य के अनुसार जितना दिव्य और राजसी सामग्रियों से सजावट और चढ़ावा होता है उसे ही राजोपचार पूजन कहते हैं।

Share this story