पंचायत चुनाव-2021 : चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, वाराणसी में 19 अप्रैल को होगा मतदान 

पंचायत चुनाव-2021 : चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, वाराणसी में 19 अप्रैल को होगा मतदान
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर जारी सभी कयासों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार सुबह चुनाव की तारीखों के एलान कर दिया। प्रदेश में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। चुनाव की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी और वाराणसी में चुनाव दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रदेश के  सभी 18 मंडलों के एक-एक ज़िले में प्रथम चरण में चुनाव होंगे। 2 मई को मतों की गणना के बाद परिणाम आएगा। 

सुप्रीम कोर्ट में पंचायत चुनाव आरक्षण के ऊपर सुनवाई के पहले ही राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। पंचायत चुनाव  की तारीखों के एलान के बाद ग्रामीण अंचलों में सरगर्मियां बढ़ गयी हैं।  

उत्तर प्रदेश चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने तारीखों का एलान करते हुए बताया कि चुनाव का पहला चरण 15 अप्रैल को, दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण 29 अप्रैल को होगा। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है। बता दें कि‍ सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी। 

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगा एनएसए
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगे। जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

वाराणसी में जहां 19 अप्रैल को चुनाव होगा वहीँ वाराणसी मंडल के जौनपुर में प्रथम चरण में 15 अप्रैल को चुनाव होगा, चंदौली में 26 अप्रैल को, गाज़ीपुर में 29 अप्रैल को चुनाव होगा। वहीं वाराणसी जनपद की सीमा से सटे भदोही जनपद में 15 अप्रैल,  मिर्ज़ापुर में 26 अप्रैल और सोनभद्र में 29 अप्रैल को चुनाव होगा। 

यहां जानिए कहां कब है चुनाव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story