शनिवार को गंगा में विसर्जित होंगी पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र की अस्थियां

शनिवार को गंगा में विसर्जित होंगी पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र की अस्थियां

वाराणसी। बनारस संगीत घराने के पुरोधा और ख्याल गायकी के एक स्तम्भ पद्मभूषण पंडित राजन मिश्रा की अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाएंगी। शनिवार को उनके छोटे भाई पंडित राजन मिश्र और उनके बेटे रजनीश मिश्रा अस्थि कलश लेकर वाराणसी पहुंचेंगे। यहां उनका अस्थि कलश उनके पैतृक आवास कबीरचौरा पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा जिसके बाद गंगा में विसर्जन किया जायेगा। 

बता दें की बीते कि बीते 25 अप्रैल को पंडित राजन मिश्रा का दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बाद आये हार्ट अटैक से देहांत हो गया था। पंडित राजन मिश्रा अपने 400 साल पुराने पारम्परिक संगीत परम्परा को अपने छींटे भाई साजन मिश्रा के साथ आगे बढ़ाया था। साल 1978 में श्रीलंका में किये गए स्टेज प्रोग्राम के बाद कभी इन बहियों की जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story