शनि‍वार और रवि‍वार को खुल सकेंगी केवल दूध, सब्‍जी और दवा की दुकानें 

a

वाराणसी। कोवि‍ड सेफ जोन में आने के बाद यूपी के सभी जि‍लों से कोरोना कर्फ्यू को हटा लि‍या गया है। इसके बाद केवल शनि‍वार और रवि‍वार को ही सप्‍ताहांत लॉक डाउन जारी है। इन दो दि‍नों में केवल आवश्‍यक वस्‍तुओं से संबंधि‍त दुकानें ही खुली रहेंगी। 

जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि‍ जनपद वाराणसी में सप्ताहांत लॉक डाउन शुक्रवार सांय 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू होगा। इस दौरान शाम 7 बजे तक केवल दूध, सब्जी, दवाई, मेडिकल संबंधी दुकान, हॉस्पिटल, क्लिनिक, टेस्टिंग लैब का खोलना ही अनुमन्य होगा। सरकारी परियोजनाओं पर कार्य करना भी अनुमन्य होगा।

इसके अलावा अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी और उपरोक्त दुकानो के ग्राहकों, सरकारी ड्यूटी के कर्मचारियों, अखबार वितरण और टीकाकरण कराने वाले लोगों के अलावा सबका आवगमन इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा। ग्राम पंचायत निर्वाचन जिन ग्रामों में है उनके मतदाता इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story