सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल में आयोजित हुआ नवरात्रि डांडिया रास, छात्राओं ने पेश किया रंगा-रंग कार्यक्रम
चंदौली। सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में नवरात्रि पर्व ‘नाइन डिवाइन’ एवं डांडिया रास का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया I उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शक्ति स्वरुपा माँ शारदा को माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर विधिपूर्वक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि हमें इस शक्तिपर्व पर माँ दुर्गा से सकारात्मक शक्तियों को लेना चाहिए और अपने भीतर की नकारात्मकता को समूल नष्ट कर एक सुंदर समाज का निर्माण करना चाहिए और यही माँ की वास्तविक उपासना है I प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने नवरात्रि को देवी पूजन के साथ नारी शक्ति को समझने एवं उसका सम्मान करने का सन्देश सभी को दिया I साथ ही उन्होंने सभी से यह आग्रह किया की नवरात्रि के इन नौ दिनों में हम सब अपनी एक- एक बुराई का प्रतिदिन शमन करें ताकि वास्तविक रूप में हम अपनी बुराइयों पर विजय प्राप्त कर विजयादशमी का पर्व हर्षोलास के साथ मना सकें I
उक्त अवसर पर विद्यालय के नन्हे बच्चों द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए I ‘रूपम देहि जयम देहि’ समूह नृत्य की विहंगम प्रस्तुति कक्षा 3 से 5 के छात्राओं द्वारा दिया गया, तो प्री प्राइमरी के नन्हें नौनिहालों ने माँ दुर्गा के नौ स्वरुप की अभूतपूर्व झांकी प्रदर्शित की और मां द्वारा अपने दिव्य स्वरुप में महिषासुर का वध कर दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया I
इसी क्रम में प्राइमरी विंग के बच्चों ने मोहक गरबा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति द्वारा समां बांध दिया I प्राइमरी विंग के ही नन्हें बच्चों ने वैदिक श्लोक से संपूर्ण वातावरण कों गुंजायमान कर दिया और इसी के साथ समूह गीत की प्रस्तुति देकर बच्चों ने सप्त सुरों की रागिनी से पूरे प्रागंण को झंकृत कर दिया I
नवरात्रि पर्व विशेष पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशाषी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशिका मंजू बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, संयोजक समूह शिक्षकवृंद एवं बच्चों की उपस्थिति रही I इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने व संचालन राशि वहल व सोफिया समीर ने किया I
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।