सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल में आयोजित हुआ नवरात्रि डांडिया रास, छात्राओं ने पेश किया रंगा-रंग कार्यक्रम 

SETH MR JAIPURIYA
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव शाखा में नवरात्रि पर्व ‘नाइन डिवाइन’ एवं डांडिया रास का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया I उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शक्ति स्वरुपा माँ शारदा को माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर विधिपूर्वक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया I

SETH MR JAIPURIYA

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि हमें इस शक्तिपर्व पर माँ दुर्गा से सकारात्मक शक्तियों को लेना चाहिए और अपने भीतर की नकारात्मकता को समूल नष्ट कर एक सुंदर समाज का निर्माण करना चाहिए और यही माँ की वास्तविक उपासना है I प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने नवरात्रि को देवी पूजन के साथ नारी शक्ति को समझने एवं उसका सम्मान करने का सन्देश सभी को दिया I साथ ही उन्होंने सभी से यह आग्रह किया की नवरात्रि के इन नौ दिनों में हम सब अपनी एक- एक बुराई का प्रतिदिन शमन करें ताकि वास्तविक रूप में हम अपनी बुराइयों पर विजय प्राप्त कर विजयादशमी का पर्व हर्षोलास के साथ मना सकें I 

SETH MR JAIPURIYA

उक्त अवसर पर विद्यालय के नन्हे बच्चों द्वारा विविध  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए I ‘रूपम देहि जयम देहि’ समूह नृत्य की विहंगम प्रस्तुति कक्षा 3 से 5 के छात्राओं द्वारा दिया गया, तो प्री प्राइमरी के नन्हें नौनिहालों ने माँ दुर्गा के नौ स्वरुप की अभूतपूर्व झांकी प्रदर्शित की और मां द्वारा अपने दिव्य स्वरुप में महिषासुर का वध कर दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया I 

SETH MR JAIPURIYA

इसी क्रम में प्राइमरी विंग के बच्चों ने मोहक गरबा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति द्वारा समां बांध दिया I प्राइमरी विंग के ही नन्हें बच्चों ने वैदिक श्लोक से संपूर्ण वातावरण कों गुंजायमान कर दिया और इसी के साथ समूह गीत की प्रस्तुति देकर बच्चों ने सप्त सुरों की रागिनी से पूरे प्रागंण को झंकृत कर दिया I

SETH MR JAIPURIYA

नवरात्रि पर्व विशेष पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशाषी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशिका मंजू बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, संयोजक समूह शिक्षकवृंद एवं बच्चों की उपस्थिति रही I इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने व संचालन राशि वहल व सोफिया समीर ने किया I

SETH MR JAIPURIYA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story