नगर निगम : याद किये गए दिवंगत सहायक नगर आयुक्त आशीष ओझा, श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत आशीष ओझा की शुक्रवार को वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर गोपीगंज के पास तेज़ रफ्तार अनियन्त्ररित चार पहिया वाहन से हुई टक्कर में मौत हो गयी थी। इस सूचना से नगर निगम परिवार में शोक की लहार दौड़ गयी है। मर्माहत नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और पार्षदों ने शनिवार को नगर निगम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। 

इस दौरान नगर आयुक्त गौरांग राठी ने सहायक नगर आयुक्त को याद करते हुए कहा कि आशीष ओझा जी का कार्य करने का तरीका बहुत ही सुलझा हुआ था और उनकी योजनांए उनकी दूरदर्शिता को दर्शाती थी। उन्होंने कई ऐसे प्रोजेक्ट के मसौदे बनाने की ज़िम्मेदारी ली थी जो आने वाले भविष्य में बनारस के लिए कारगर होता टाल नहीं सकता। उनकी असमय मृत्यु से हम सभी स्तब्ध हैं और भगवान् से यही प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस दुःख से उबरने की हिम्मत प्रदान करे। 

महापौर मृदुला जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि इस घटना से हम सभी मर्माहत हैं।  एक-दो मसलों पर आशीष ओझा जी से मेरी पर्सनल बातचीत हुई थी।  उनके कार्य करने के तरीके से यह समझ में आता था कि वो कितने सुलझे हुए थे।  महापौर और नगर आयुक्त दोनों ने ही यह आश्वासन दिया कि उनके परिजनों की जितनी संभव हो सकेगी हम मदद करेंगे। 

बता दें कि वाराणसी नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत आशीष ओझा निवासी शांति निकेतन झूसी वाराणसी से अपने साले अभिषेक तिवारी, असिस्टेंट डायरेक्टर दूरदर्शन नई दिल्ली व अपनी लेक्चरर पत्नी व एक मासूम बच्चे को लेकर कार से शुक्रवार को अपने निवास को जा रहे थे। अभी थाना ऊंज वहीदा मोड़ ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि सेल्फी लेने के लिए रुक गए। युवक अपने साले, पत्नी व एक मासूम बच्चे को लेकर सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही एक टूरिस्ट टैक्सी जो अनियंत्रित होकर तेज़ गति से सेल्फी ले रहे नगर आयुक्त और असिस्टेंट डायरेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। 

इस ज़ोरदार टक्कर में सहायक नगर आयुक्त की मौत हो गयी और उनके साले गंभीर रूप से घायल हो गए।

देखिये वीडियो 

Share this story