वाराणसी में अभियान चलकर गड्ढा मुक्त करें सड़कें : आशुतोष टंडन 

Gopal JI

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने बुधवार को सर्किट हाउस में सड़कों के गड्ढे मुक्ति कार्यों की समीक्षा की। जनपद में विभिन्न 12 विभागों- पीडब्ल्यूडी के चार खंडों, विकास प्राधिकरण, मंडी परिसर, जिला पंचायत, नगर निगम, सेतु निगम, आवास विकास एवं गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की कुल 860.399 किलोमीटर लंबाई की 505 सड़कों के गड्ढा मुक्ति कार्य सर्वे कर चिन्हाकित किए गए हैं। जिन पर 17.92 करोड़ रुपए व्यय का आंकलन है।

गड्ढा मुक्ति हेतु सबसे अधिक सड़कें पीडब्ल्यूडी की चारों खंडों की 355 है, जिनकी लंबाई 771 किलोमीटर हैं। बैठक में बताया गया कि गड्ढा मुक्ति कार्य प्रारंभ हो चुका है। 70 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा चुका है। मंडी परिषद की 91 सड़कों में 153.10 किलोमीटर गड्ढा मुक्त कार्य किया जाना है। नगर निगम की 49 सड़कों में 29.81 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि टेंडर हो चुका है, शीघ्र कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मंत्री आशुतोष टंडन ने सड़कों को प्रत्येक दशा में 20 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्ति करने के निर्देश दिए। 

पीडब्ल्यूडी को गड्ढा मुक्ति हेतु प्रथम किस्त की धनराशि भी प्राप्त हो गई है। मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया की गड्ढा मुक्त होने वाली सड़कों की चेकिंग भी कराएं। कार्य समयबद्धता व गुणवत्ता से हो। विकास प्राधिकरण की 2 सड़कें, जिला पंचायत की 7 सड़कें, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की 2 सड़कें गड्ढा मुक्ति में ली गई है। मंत्री ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी सड़कों का ठीक से सर्वे कर ले, कोई सड़क छूटे नहीं। हर सड़क गड्ढा मुक्त हो।
        

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story