फेसबुक पर हुआ प्यार, चौबेपुर थाने में पुलिस ने कराई शादी
चौबपुर संवाददाता : प्रवीण चौबे
वाराणसी। दो अलग अलग जाति के प्रेमी प्रेमिका आपस मे दिल दे बैठे। फेसबुक पर प्यार करते करते प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों शादी करने की ठान ली। शुक्रवार को दोनों कैथी मार्कंडेय महादेव धाम शादी करने पहुच गए। परिजनों की शिकायत पर पहुची पुलिस ने रजामंदी से दोनों की शादी थाना परिसर में मन्दिर के सामने करवा दी। थानध्यक्ष चौबेपुर ने वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया।
जानकारी के अनुसार चौबेपुर के मनोरथपुर गांव के निवासी राहुल तिवारी चेतगंज में एक दुकान पर सेल्समैन है। राहुल तिवारी की बातचीत फेसबुक पर बड़ी पियरी, कबीरचौरा की नैना यादव से शुरू हुई जो धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गयी। प्यार इतना परवान चढ़ गया कि वे अपने परिजनों के विरोध के बावजूद दोनों घर से भाग निकले एक सप्ताह बाद नैना यादव के परिजन कैंट स्टेशन से दोनों को पकड़ कर पियरी चौकी लाये। पुलिस ने दोनों के समझा कर घर भेज दिया।
वर-वधु की मानें तो परिजनों ने पुलिस के समक्ष शादी की बात कही थी पर जाति अलग-अलग होने से एक बार फिर परिजन तैयार नहीं हुए। इसपर ये दोनों गुरुवार को एक बार फिर भाग निकले और शुक्रवार को कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर पहुँच गए। युवती ने अपने घर सूचना दी कि वो शादी करने जा रही है इसपर नैना के माता पिता भी मौके पर पहुँच गए।
इस दौरान विवाद शुरू हुआ तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसपर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी दोनों पक्षों को थाने पर ले आए और दोनों के परिजनों और युवक-युवती को समझाया पर दोनों नहीं माने तो उन्होंने कन्या पक्ष की ओर से माला फूल, चुनरी, मिष्ठान मंगाकर थाना परिसर में हनुमान व शंकर जी के मंदिर के सामने शादी करा दी।
शादी के दौरान क्षेत्र के सभ्रांत और समाजसेवी नरेंद्र यादव उर्फ नथुनी ,अतेश चौबे,योगेंद्र पांडेय,रोशन तिवारी, अमृतराज तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।