खेलो बनारस-2021: वाराणसी के सभी पंचायतों में होगा कुश्ती, दौड़ समेत विभिन्न खेलों का आयोजन

खेलो बनारस-2021: वाराणसी के सभी पंचायतों में होगा कुश्ती, दौड़ समेत विभिन्न खेलों का आयोजन

वाराणसी। ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने व अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अवसर देने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर "खेलो बनारस-2021" का आयोजन हो रहा है, जिसके तहत 21 अक्टूबर को जनपद की सभी 694 ग्राम पंचायत स्तर पर, 23 अक्टूबर को सभी 108 न्याय पंचायत स्तर पर, 25 अक्टूबर को सभी आठों विकासखंड स्तर पर और 29 व 30 अक्टूबर को जिला स्तर पर विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताएं होंगी।

ग्राम पंचायत स्तर पर एथलेटिक्स में दौड़ 100, 200, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर में, चक्का फेंक, भाला फेंक व गोला फेक और ऊंची कूद व लंबी कूद होगी। ग्राम स्तर पर कुश्ती महिला 43, 46,49, 52, 56 किलोग्राम व पुरुष 50, 54, 58, 63 व 69 किलोग्राम भार में होगी।

न्याय पंचायत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में एथलेटिक्स व कुश्ती के ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों के मध्य प्रतियोगिता होगी और वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता अन्य ग्रामीण खिलाड़ियों के मध्य होगी। ब्लॉक स्तर पर होने वाली सभी प्रतियोगिता न्याय पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों/टीमों के मध्य होंगी तथा भारोत्तोलन अन्य खिलाड़ियों के मध्य होगी। ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ी/टीम जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। खेल प्रतियोगिताएं अंडर 16 व ओवर 16 के महिला व पुरुष वर्ग में अलग-अलग होगी।

ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रति ग्राम पंचायत 44 विजेता टीम होंगे। जिससे पूरे जनपद में कुल 30536 विजेता खिलाड़ी होंगे। न्याय पंचायत स्तर पर सभी खेलों के प्रति न्याय पंचायत पर 124 खिलाड़ी/टीम विजेता होंगे। जिससे पूरे जनपद में कुल 13392 खिलाड़ी/टीमें विजेता बनेगी।

ब्लॉक स्तर पर सभी खेलों में प्रति ब्लॉक 192 खिलाड़ी/टीमें विजेता बनेगी। जिससे पूरे जनपद में ब्लॉक स्तर के 1536 खिलाड़ी/टीमें विजेता होगी। जिला स्तर की प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को तथा अन्य प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी/टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। जिससे जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं में कुल 428 खिलाड़ी/टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए "खेलो बनारस-2021" की वेबसाइट http://khelobanaras2021.org लांच की गई है। जिस पर खिलाड़ी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। "खेलो बनारस-2021" युवा कल्याण, बेसिक शिक्षा, खेल, माध्यमिक शिक्षा व पंचायती राज विभाग के सम्मिलित सहयोग से किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि खेलों की इस वृहद आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को ऊपर उठने का अवसर मिलेगा। साथ ही गांव-गांव खेलों में रुचि भी बढ़ेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story