IPS सुभाष चंद्र दुबे बने वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त, यूपी में 10 IPS और 4 PPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में सोमवार देर रात कई बड़े बदलाव हुए। शासन ने 10 सीनियर IPS और चार PPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें 9 आईपीएस डीआईजी स्तर के अधिकारी है। तो वहीं एक आईपीएस पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं। इसके अलावा जिन 4 पीपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है वो सभी अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी हैं।
जारी की गई लिस्ट के अनुसार, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी अखिलेश मीणा आजमगढ़ रेंज के डीआईजी बनाये गए हैं। वहीं डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चन्द्र दुबे अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाये गए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी विकास कुमार को आगरा एसपी सिटी बनाया गया।
इन IPS अफसरों का हुआ तबादला-
IPS आनंद प्रकाश तिवारी बने अपर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट
IPS चंद्रप्रकाश-2 बने डीआईजी यूपीएसएसएफ लखनऊ
IPS उपेंद्र अग्रवाल बने डीआईजी पुलिस मुख्यालय लखनऊ
IPS धर्मेंद्र सिंह बने डीआईजी रेलवे लखनऊ
IPS जे रविंदर गौड़ बने डीआईजी गोरखपुर
IPS डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह बने डीआईजी सहारनपुर रेंज
IPS आरके भारद्वाज बने डीआईजी मिर्ज़ापुर रेंज
IPS अखिलेश कुमार बने डीआईजी आजमगढ़ रेंज
IPS सुभाषचंद्र दुबे बने अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट
IPS विकास कुमार बने एसपी सिटी आगरा
इन PPS अफसरों का हुआ तबादला-
राम अर्ज बने अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर
अनित कुमार बने अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ
मोहनी पाठक बनी अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112, मुख्यालय लखनऊ
राम सुरेश बने उप सेनानायक, 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर




