IPS राम कुमार ने संभाला वाराणसी जोन के ADG का पदभार,10 जि‍लों में सकुशल चुनाव संपन्‍न कराना सबसे बड़ी प्राथमि‍कता 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) वाराणसी परिक्षेत्र के पद पर IPS राम कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान आईजी रेंज एसके भगत भी मौजूद रहे। 

ADG ZONE

शासन द्वारा हाल ही में वाराणसी जोन के ADG बृज भूषण का तबादला लखनऊ ADG के पद पर किया गया है। इसके साथ ही 1995 बैच के रेग्यूलर रिक्रूट IPS राम कुमार को वाराणसी जोन के ADG  पद की जि‍म्‍मेदारी शासन द्वारा दी गयी है। 

नवनि‍युक्‍त ADG IPS राम कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वाराणसी ज़ोन के तीन रेंज आजमगढ़, वाराणसी और मि‍र्जापुर के अंतर्गत आने वाले सभी 10 जि‍लों (आजमगढ़, बलि‍या, मऊ, वाराणसी ग्रामीण, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, मि‍र्जापुर और सोनभद्र) में शान्ति व्यवस्था और सकुशल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा पूरे ज़ोन में चिह्नित अपराधियों से सख्ती से उत्तर प्रदेश पुलिस पिछले दिनों निपटती आयी है और आगे भी अपराधियों के खि‍लाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।

बता दें कि नवनियुक्त ADG ज़ोन कानपुर से बीटेक हैं और साल 2011 में वाराणसी में DIG/SSP के पद पर रह चुके हैं। इसके अलावा IPS राम कुमार IG STF और IG ATS भी रह चुके हैं।

Share this story