वाराणसी कैंट सर्कि‍ल के नये ACP बने IPS लखन सिंह यादव, ACP रत्‍नेश्‍वर सिंह को मि‍ली नयी जि‍म्‍मेदारी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने महानगर कमिश्नरेट में कानून और शान्ति व्यवस्था को सुदृण बनाने के क्रम महानगर में पोस्टेड दो सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। 

पुलिस कमिश्नर ने सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) कैंट के पद पर तैनात रत्नेश्वर सिंह को ACP अपराध एवं आंकिक नियुक्त किया है। 

वहीँ सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के पद पर लखन सिंह यादव को नवीन तैनाती दी गयी है। 

Share this story