वाराणसी की पहली महिला एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस बनीं IPS आरती सिंह
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के दो जनपदों कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के साथ ही सूबे के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों की तैनातियां इन जिलों में करना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह एडीजी रैंक के अफसर आईपीएस ए सतीश गणेश ने वाराणसी के पहला पुलिस कमिश्नर के पद पर अपना कार्य शुरू कर दिया है। वहीं शनिवार शाम को प्रदेश सरकार ने वाराणसी के लिये तीन नये आईपीएस अफसरों की तैनाती की है। इनमें आईपीएस आरती सिंह को वाराणसी की पहली महिला एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनाती दी गयी है।
प्रदेश सरकार की ओर से जिन आईपीएस अफसरों को वाराणसी भेजा गया है, इनमें आईपीएस अमित वर्मा को वाराणसी का नया एसपी ग्रामीण बनाया है। इसके अलावा आईपीएस विकास कुमार को भी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से जोड़ते हुए नये एडिशनल डिप्टी कमिश्नर का पदाभार दिया गया है।
विशेष तौर पर बात आईपीएस आरती सिंह की करें तो वे अब तक मथुरा में एएसपी के पद पर तैनात थीं। आईपीएस आरती सिंह के पति अनिरुद्ध खुद आईएएस अफसर हैं। आरती सिंह सोनभद्र जिले के शक्तिनगर की रहने वाली हैं, हालांकि इनका पैतृक आवास मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में है। आरती ने जबलपुर से बीबीए तथा इंदौर से एमबीए की शिक्षा ली हुई है।
आरती सिंह की शुरूआती शिक्षा एनटीपीसी शक्तिनगर के विवेकानंद विद्यालय से हुई। इसके बाद डीएवी स्कूल एनसीएल दुद्धीचुआ से इंटर, जबलपुर से बीबीए तथा इंदौर से एमबीए करने के बाद उन्होंने इंडियन पुलिस सर्विसेज़ (आईपीएस) तैयारी शुरू कर दी थी। वर्ष 2017 में वे आईपीएस के लिए चयनित हुईं।
2015 में आरती सिंह की शादी अनिरुद्ध सिंह से हुई। अनुरुद्ध तीन बार पीसीएस में भी चयनित हो चुके हैं। दोनों ही सिविल की तैयारी कर रहे थें। दोनों ने मिलकर बेहतर स्ट्रैटेजी से तैयारी की पति अनिरुद्ध ने भी एक सच्चे हम सफर के तरह आरती का साथ दिया। दोनों की मेहनत रंग लाई और 2016 की UPSC परीक्षा में दोनों उत्तीर्ण हुए। आरती को AIR-118 के कारण IPS मिला और अनिरुद्ध को आर्म्ड फोर्स (AFHQ) मिला। अनिरुद्ध ने हिम्मत नहीं हारी और दोगुनी मेहनत से फिर तैयारी की और 2017 की परीक्षा में AIR-146 के साथ हिंदी माध्यम में टॉपर भी बने।



