ओडिशा से निकली किसान समर्थन रैली का राजातालाब में किया गया स्वागत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणासी। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान नेता अक्षय कुमार अपने समर्थकों के साथ समर्थन रैली में हिस्सा लेने दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं। समर्थन रैली सात दिनों में ओडिशा से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश होते हुए 21 जनवरी को दिल्ली बार्डर पर बैठे किसानों के पास पहुंचेगी। मंगलवार को राजातालाब स्थित तहसील मुख्यालय पर इस रैली में शामिल किसान समर्थकों का स्वागत किया गया। 

पूर्वांचल किसान यूनियन और अधिवक्ताओं ने रैली में शामिल लोगों का स्वागत कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर किसान नेता अक्षय कुमार, नवनिर्माण किसान संगठन के राज्य प्रभारी गौरव क्रांतिगुरु, किसान यात्रा के संयोजक हिमांशु तिवारी व अन्य स्थानीय नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

किसान नेता सह संयोजक अक्षय कुमार ने कहा कि समर्थन रैली 21 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी। किसानों की मांगों के समर्थन में यह रैली निकाली गई है। किसानों की मांगें जायज हैं। केंद्र सरकार जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा। 

ओडिशा से दिल्ली जा रहे है किसानों का माला पहनाकर स्वागत कर समर्थन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे किसान नेता अक्षय कुमार ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीढ़ को खत्म करने का काम कर रहे है। तीन काला कानून किसान विरोधी है। इसे किसी भी परिस्थिति में पारित होने नहीं दिया जाएगा। आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

मौके पर योगीराज सिंह पटेल, विरेंद्र यादव, विजय पटेल, राजेश्वर सिंह पटेल, इमरान ख़ान, अजय पटेल, हरीश मिश्रा, विवेक यादव, राजकुमार गुप्ता, डॉ. आरएल सिंह, मोहम्मद अकरम व अधिवक्तागण सर्वजीत भारद्वाज, सुनील सिंह, दिनेश शर्मा, छेदी लाल और संतोष मौर्या, केशव वर्मा, धर्मदेव, नंदलाल मास्टर, विनोद कुमार, राम बचन, पंचमुखी, राजनाथ भारती,  आशा, सोनी, सुनील मास्टर, अरविंद कुमार, सुरेश राठौर, आलोक पांडे, विरेन्द्र यादव, संतोष पटेल, कमला प्रसाद, शिवम सिंह चौहान, अशोक पटेल डॉक्टर ओमकार प्रमुख लोगों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share this story