चुनाव आयोग के आदेश की उड़ी धज्जियां, रोहनिया के मड़ाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने निकाला विजय जुलूस 

चुनाव आयोग के आदेश की उड़ी धज्जियां, रोहनिया के मड़ाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने निकाला विजय जुलूस

वाराणसी। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का परिणाम रविवार से लगातार आ रहा है और अभी भी मतगणना चल रही है। इस बार कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सभी प्रकार के विजय जुलूस पर रोक लगायी है। वाराणसी में इस बात के अनुपालन के लिए पुलिस सख्ती बरत रही हैं वहीं रोहनिया थानाक्षेत्र के मडाव गांव के विजयी ग्राम प्रधान प्रत्याशी और बीडीसी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाते हुए विजय जुलूस निकाला। 

मडाव से प्रकाश गौड़ प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं। सुबह आये परिणाम के बाद नवनिर्वाचित बीडीसी और 50 से अधिक लोगों के साथ प्रकाश गौड़ ने क्षेत्र में जुलूस निकाला। इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग थी और न ही किसी के मुँह पर मास्क था। 

इस सम्बन्ध में जब रोहनिया थाना प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा की सूचना मिली है जांच की जा रही है। विजय जुलूस यदि निकाला गया है तो सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story