श्री काशी वि‍श्‍वनाथ मंदि‍र में गर्भगृह में जाकर जल चढ़ा सकेंगे श्रद्धालु

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रविवार से नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। इसके तहत अब तक श्रद्धालु झांकी दर्शन की जगह गर्भ गृह में जाकर बाबा को जल चढ़ा सकेंगे। 

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर में पूर्व की भांति व्यवस्था लागू कर दी गई है। 

उन्‍होंने बताया कि‍ इसमें मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रवेश गर्भगृह में दिया जाएगा, जो जल चढ़ा सकेंगे। उन्होंने बताया कि काशी वासियों की अटूट श्रद्धा और उनकी मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को कोविड के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

Share this story