ट्विटर पर तेज हुई को BHU में कक्षाएं शुरू करने की मांग, ट्रेंड करता रहा #ReOpenBHU हैशटैग
वाराणसी। कोविड 19 की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में ऑफलाइन क्लासेज़ की जगह ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गयी थी। वहीं अब कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद छात्र-छात्राएं दोबारा ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
महीनों से ऑफलाइन क्लास करते करते परेशान हो चुके छात्र-छात्रा विश्वविद्यालय प्रशासन से लगातार BHU को री-ओपन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी काफी देर तक #ReOpenBHU हैशटैग ट्रेंड करता रहा। इस हैशटैग के जरिये ट्विटर पर 1 लाख के लगभग ट्वीट किये गये, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साथ विश्वविद्यालय प्रशासन, से मांग की गयी कि जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी को री-ओपन किया जाए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर समाप्त हो चुकी है और प्रदेश की योगी सरकार ने अब यूपी से लॉकडाउन को भी पूरी तरह से हटा लिया है, बावजूद इसके BHU में अबतक ऑनलाइन क्लासेज़ चलने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। विद्यार्थियों की मांग है कि BHUमें ऑफलाइन क्लासेज दोबारा शुरू की जाए, क्योंकि अब उत्तर प्रदेश में स्कूलों को खोलने का आदेश भी प्रदेश सरकार ने दे दिया है। ऐसे में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, जहां देश-विदेश के विद्यार्थी विभिन्न विषयों की उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं, उन्हें ऑनलाइन क्लासेज़ की जगह ऑफलाइन पढ़ाई के लिये आवाज उठाई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।