सीपी ए सतीश गणेश ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा, IPS सुभाष चंद्र दुबे को डीजीपी स्वर्ण चिह्न से किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्वतंत्रा दिवस के मौके पर पुलिस आयुक्त वाराणसी ए सतीश गणेश ने रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट में क्वारटर गार्ड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। 

इस मौके पर सीपी ए सतीश गणेश ने कोविड 19 महामारी में पुलिस जवानों के द्वारा किये गए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किये गए कार्यों की सराहना करते हुए आगामी दिनों में इस बीमारी से बचाव करत हुए आम जनता के साथ पूरी निष्ठा, लगन व ईमानदारी से अपने कार्तव्यों को निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। 

1

ध्वजारोहण के बाद सीपी ए सतीश गणेश ने अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध सुभाष चंद्र दुबे को डीजीपी गोल्ड, अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था अनिल कुमार सिंह को डीजीपी सिल्वर और कैंट थाने के आरक्षी रामानंद यादव को भी डीजीपी सिल्वर प्रशंसा चिह्न देकर सम्मानित किया। 

वहीं 3 पुलिसकर्मियों को सराहनयी सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया। इसके अलावा अति उत्कृष्ट सेवा पदक से 19 और उत्कृष्ट सेवा पदक से 45 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

1

Share this story