CM साहब अगली बार चंद्रा चौराहा से बलुआ वाली रोड का भी नि‍रीक्षण कर लीजि‍ए, शायद सड़क बन जाए 

WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : राजेश अग्रहरि 

वाराणसी। प्रधानमंत्री ने वाराणसी दौरे पर 1500 करोड़ से अधिक की सौगात काशीवासियों की दी पर शहर में आज भी समस्याओं का अम्बार है। तस्वीरों में दिख रही सड़क चंद्रा चौराहे से बलुआघाट तक जाती है। इस सड़क पर गड्ढों का अम्बार लोगों के लिए बरसात में मुसीबत का कारण बन रहा है। राहगीर इसमें गिर भी रहे हैं पर सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं है। 

VARANASI NEWS

रविवार को हुई बरसात में यह सड़क तरणताल सरीखी नज़र आयी। गड्ढे में लोग गिरते सम्भलते देखे गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाया पर उनका चोटिल होना कहीं कहीं सरकार के वादों और प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर गया। 

VARANASI NEWS

इस सम्बन्ध में राहगीर संतोष शर्मा ने बताया कि यह रास्ता पंचकोस में आता है उसके बावजूद इसका यह हाल है कि कोई भी इसपर जाना नहीं चाहता। आज बारिश के बाद यहाँ कई राहगीर गिरकर घायल हो चुके हैं। सड़क 5 से 6 महीना हो गया खराब हुए। यहाँ नेता सभासद सभी सोये हुए हैं। स्मार्ट सिटी की बात होती है लेकिन यही है स्मार्ट सिटी। 

VARANASI NEWS

चिरईगांव के सत्येंद्र कुमार राय जो कि इसी रास्ते से आते जाते हैं ने बताया कि डेढ़ किलोमीटर का यह रास्ता 6 महीने से खराब है लोग चोटिल भी- गिर के लेकिन अभी तक रोड बनी नहीं है। वहीं पिंटू कुमार यादव ने बताया कि बलुआ घाट जाने वाले इस रास्ते पर दिक्कतों का साम्राज्य है। दो दिन हमारा दूध पूरा इसी गड्ढे में गिर गया। 

VARANASI NEWS

कपिलधारा के रहने वाले शुभम शर्मा ने बताया कि इस जगह का यह हाल पिछले कई महीनों से यही हाल है जिसका कारण है कि‍सी भी जि‍म्‍मेदार अधि‍कारी या नेता का इस ओर न आना। उन्‍होंने कहा कि‍ मुख्‍यमंत्री जी अभी कुछ दि‍न पहले आशापुर आये थे, मगर इधर कोई नहीं आता है। यहां कुछ दिन पहले ही गिट्टी गिरी थी, पर कोई काम नहीं हुआ, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं।

 देखिए वीडियो 

Share this story