नगर पंचायत गंगापुर सदन की पहली बैठक में बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास
वाराणसी। आदर्श नगर पंचायत गंगापुर के मीटिंग हॉल में सोमवार को सदन की बैठक हुई। बैठक में नवनिर्वाचित चेयरमैन स्नेहलता सेठ को अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अधिशासी अधिकारी ने नवनिर्वाचित 10 सदस्यों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया।

बैठक में बजट के मुद्दों पर चर्चा हुई। अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 2023-24 की अनुमानित बजट तीन करोड़ सात लाख साठ हजार का है। अनुमानित आय व व्यय भी सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 31 मार्च तक नगर पंचायत कार्यालय की कुल आय 57 लाख तीस हजार है। इसमे 3 करोड़ 64 लाख ब्यय किया जाएगा। इस आय ब्यय के बजट को सदन में सर्वसम्मति से पास किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन स्नेहलता सेठ, सभासद चरण दास गुप्ता, सभासद अरुण केसरी, नगीना देवी चमेला देवी, सुरेश मौर्य, रमेश शर्मा, राजेश केसरी सहित अन्य सभासद रहे।

