BLW कर्मचारी के बेटे सौरभ यादव का UPSC सिविल सेवा में हुआ चयन
वाराणसी। UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया है। इसमें वाराणसी स्थित BLW के कर्मचारी रामदेव यादव के बेटे सौरभ यादव ने 346वां रैंक प्राप्त किया है। बता दें कि UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया है, जिसमें नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।
सौरभ यादव ने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन से बीटेक किया है। मूल रूप से आजमगढ़ निवासी सौरभ के पिता रामदेव यादव एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद बनारस रेल इंजन कारखाना से जुड़े। पिता रामदेव और मां बिंदु यादव के दो बेटों में सौरभ सबसे छोटे हैं। बड़े भाई शुभम यादव आईआईटी कानपुर से पासआउट हैं।
सौरभ के अनुसार ये उनका तीसरा एटेंप्ट था। पिता के एयरफोर्स में रहने के कारण उनकी स्कूलिंग देश के विभिन्न हिस्सों में हुई है। सौरभ को मिली रैंकिंग के अनुसार उन्हें आईपीएस रैंक मिल सकती है। सौरभ की उपलब्धि से उनका परिवार और रिश्तेदार फूले नहीं समा रहे हैं।

