प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के साथ भेलूपुर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार 

Varanasi Police

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के दिशा निर्देश में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित जानलेवा चाइनीज़ मांझे के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस स्पेशल अभियान चला रही है। पुलिस द्वारा लगातार जानलेवा मांझा बेचने वालों को गिरफ्तार कर जानलेवा मांझे की रिकवरी कर रही है। इसी क्रम में एसीपी भेलूपुर के नेतृत्व में भेलूपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खोजवां बाज़ार से दो व्यक्तियों को मांझा बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके पास 92  अदद छोटी-बड़ी रील में जानलेवा मांझा मिला है। 

इस सम्बन्ध में एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में 14 जनवरी को चौकी प्रभारी खोजवां, थाना भेलूपुर व फैन्टम 37 के कर्मचारीगण द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2022 धारा-269/270/29/336 आईपीसी व भारतीय पर्यावरण अधिनियम 986 की धारा 5/5 से संबंधित अभियुक्तगण बच्चे लाल केशरी निवासी -34/207 सरायनन्दन खोजवां थाना-भेलूपुर, वाराणसी व  सोनू यादव निवासी 4/27-8 सरायनन्दन दशमी थाना-भेलूपुर, वाराणसी को थाना भेलूपुर को खोजवां बाजार से रात 10 बजे गिरफ्तार किया गया । इनके पास से 92 अदद (66 छोटे, 23 मझले व 3 बडे) प्रतिबंधित अवैध चाइनीज मांझा बरामद किया गया है। 

इस सम्बन्ध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रमाकान्त दुबे, सब इन्स्पेक्टर सुशील कुमार, कांस्टेबल रामलखन विश्वकर्मा व कांस्टेबल चन्दन कुमार, थाना-भेलूपुर, कमिश्नरेट वाराणसी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story