नवरात्र महोत्सव की छठवीं संध्या में भोजपुरी गायक मनोज तिवारी की सुरधार पर झूमे बनारसी

नवरात्र महोत्सव की छठवीं संध्या में भोजपूरी गायक मनोज तिवारी की सुरधार पर झूमे बनारसी

शीतला घाट पर काशी में जाके हम शीश झुकाइब हो...

वाराणसी। पर्यटन विभाग, आश्रय सेवा संस्थान व सुबह-ए-बनारस के तत्वाधान में डॉ राजेंद्र प्रसाद घाट पर आयोजित नवरात्र महोत्सव की छठीं शाम मनोज तिवारी मंच पर पहुंचें। उन्होंने अपनी गायकी श्रोताओं को समर्पित किया और फरमाइश पर गीत भजनों का गुलदस्ता सजा दिया।

मनोज तिवारी ने ‘जेकर न बिगड़िहें माई, ओकर केहू का बिगाड़ी’.. हर हर महादेव शंभू, काशी विश्वनाथ गंगे...शीतला घाट पर काशी में जाके हम शीश झुकाइब हो..आदि गीतों से श्रोताओं को विभोर कर दिया। इसके साथ ही हे गंगा मईया तोहके पियरी चढ़ाईब हो..इ राजा काशी बनारस ह, छू के त देखा पारस ह... जिया हो बिहार के लाला...सुनाकर संगीत रसिकों को झूमने पर विवश कर दिया।

2

इससे पहले युवा कलाकार अतुल शंकर का बांसुरी का हुआ। तबला संगति रही पं ललित कुमार की। अतुल ने वादन का आरंभ किया राग यमन में आलाप के साथ तीनताल में निबद्ध गत से एवं समापन धुन से किया। दूसरा कार्यक्रम डॉ  विजय कपूर के गायन का हुआ। इनके साथ तबला संगति रही पं बलराम मिश्र की एवं साइड रिदम पर साथ दिया धीरेंद्र कुमार ने एवं बांसुरी पर साथ दिया सुधीर कुमार ने दी।

विजय कपूर ने गायन का आरंभ किया स्वरचित देवी बंदना से बोल थे है। अम्बे तुम्हारी इक्छा पर द्वार तुम्हारे आये हैं..। साथ ही दादरा सुनाकर श्रोताओं के चित्त को  भक्तिभाव से संतृप्त किया। दादरा के बोल थे मेरी मईया छतरी वाली है... समापन एक और गीत से हुआ। बुधवार को भजन सम्राट भरत शर्मा व गुरुवार को लोकगायक अमलेश शुक्ला व शुक्रवार को ख्यात लोकगायिका मालिनी अवस्थी गायन करेंगी।

3

इससे पूर्व कार्यक्रम विधिवत शुभारम्भ  उत्तर प्रदेश के संस्कृति, धर्मार्थ, पर्यटन एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी, पं सुब्रमण्यम मणि, निर्मला पांडेय, साधना वेदांती, डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ रत्नेश वर्मा, पं दीपक मिश्रा, पं प्रमोद मिश्र, पं श्याम गंगाधर बापट ने संयुक्त रूप से किया।

1

4

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story