26 अप्रैल से 2 मई तक वाराणसी में बंद रहेगा बनारस साड़ी का कारोबार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूरे विश्व में प्रसिद्द बनारसी साड़ी उद्योग को आगामी 26 अप्रैल से 2 मई तक बंद रखने का बनारसी  वस्त्र उद्योग एसोसिएशन ने फैसला लिया है। शनिवार को हुई व्हाट्सप्प पर साधारण सभा में यह प्रस्ताव रखा गया जिसपर सभी ने सर्वसमत्ति से सहमति जताई। यह बैठक अध्यक्ष जगदीश दास शाह के नेतृत्व में हुई। 

इस बैठक में महामंत्र राजन बहल ने सदस्यों का पक्ष रखते हुए बताया कि अभी भी वारणसी में सभी व्यवस्था नही है। कही ऑक्सीजन नही है कहीं इंजेक्शन नही है कोई गम्भीर स्थिति में हो तो अस्पतालों में जगह नही है । हमारे संरक्षक अशोक धवन के प्रयास से काफी लोगो की समस्या का समाधान हुआ। परन्तु विभीषिका बढती जा रही है। हमको अपने बनारसी साड़ी व्यवसाइयों के स्वास्थ एवं जीवन की चिंता है

उन्होंने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने एक मत से साड़ी व्यवसाय बन्द करने का प्रस्ताव दिया गया था जिसपर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि बनारसी साड़ी व्यवसाय 1 सप्ताह के लिए बन्द कर दिया जाए।  इसलिए आगामी सोमवार 26 अप्रैल से 2 मई तक व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद रहेगा। 

सभा मे अशोक धवन, नरोत्तम आढ़तिया, राजेन्द्र कपूर,राजन बहल, हरिमोहन साह,सर्वेश अग्रवाल, भूपेंद्र वालिया, हाजी रब, राकेश वशिष्ठ, विजय कपूर, देवेन्द्र पाठक, राजेन्द्र मेहरा, गौतम टंडन, गुरुप्रीत रूपानी, पवन मोदी, मुकुंद लाल टण्डन आदि लोग उपस्थित थे ।

Share this story