शाही ठाठ-बाट के साथ 26 नवंबर को निकलेगी बाबा कालभैरव की शोभायात्रा, होगा भव्य शृंगार

शाही ठाठ-बाट के साथ 26 नवंबर को निकलेगी बाबा कालभैरव की शोभायात्रा, होगा भव्य शृंगार

वाराणसी। बड़ी पियरी स्थित कालभैरव मंदिर से 26 नवंबर को भैरवाष्टमी पर हर साल की तरह इस साल भी बाबा श्री कालभैरव की शोभायात्रा निकलेगी। पालकीयात्रा के पहले बाबा को पंचामृत स्नान कराया जाएगा। पूजन के बाद बाबा काल भैरव को पारंपरिक रजत मुखौटा धारण कराकर शृंगार किया जायेगा। पालकीयात्रा की अगुआई किन्नरों की मंडली करेगी।

इस साल भैरव अष्टमी से एक दिन पहले निकलने वाली पालकीयात्रा में हिमाचल प्रदेश के विशेष पहाड़ी सनोर के माता जालपा देवी मंदिर से वाद्य यन्त्र बजाने वाले समुह के द्वारा पहाड़ी बाजे की धुन बजाई जायेगी। साधु सन्त, लाग विमान, घोड़े-ऊंट, बैंट बाजा भी यात्रा में शामिल होगा।

महंत राजेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन पालकीयात्रा निकलेगी। दूसरे दिन बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। तीसरे दिन भजन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है। 27 नवंबर को भैरवाष्टमी के अवसर पर हवन, अष्टभैरव पूजन, श्रृंगार, बाबा के जन्मोत्सव की झाकी सजेगी। रात में बाबा कालभैरव की महाआरती की जायेगी। 28 नवंबर को भंडारा और प्रसाद वितरण किया जायेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story