वाराणसी जोन के ADG बृज भूषण का हुआ तबादला, IPS राम कुमार संभालेंगे अब कमान
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले शासन स्तर से देर रात लखनऊ, बरेली और वाराणसी के ADG ज़ोन का तबादला कर दिया। वाराणसी के ADG जोन बृज भूषण को ADG ज़ोन लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है। वहीं साइबर क्राइम, उत्तर प्रदेश के ADG राम कुमार को वाराणसी के ADG ज़ोन के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है। इसके अलावा 5 अन्य आईपीएस अधिकारियों एक भी तबादला किया गया है।
ADG बृज भूषण की नियुक्ति 14 जून 2019 को ADG वाराणसी ज़ोन के पद पर हुई थी। 1991 बैच के रेग्यूलर रिक्रूटि IPS बृज भूषण मथुरा के रहने वाले हैं। इनके नेतृत्व में वाराणसी पुलिस ने कई दुर्दांत अपराधियों का काउंटर और सलाखों के पीछे किया है।
वहीं वाराणसी में ADG ज़ोन के पद पर नियुक्त किये गए IPS राम कुमार साल 1995 के रेग्यूलर रिक्रूटि हैं। इन्होने IG-ATS और IG-STF के पद पर भी कार्य किया है। 2011 में सितम्बर माह से मार्च 2012 तक वाराणसी एसएसपी के पद पर रह चुके हैं।

