39 GTC मना रहा 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध का गोल्डन जुबली समारोह, गया से चलकर वाराणसी पहुंची 'विजय मशाल'

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध  के स्वर्णिम विजय दिवस को 39  गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (GTC) में बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को अफसर प्रशिक्षण केंद्र, गया, बिहार से चलकर विजय मशाल 39 जीटीसी पहुंची। मशाल पहुँचने पर इसके पहले युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण समारोह आयोजित किया।  

यह मशाल 16 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचेगी जहां इसे गौरवान्वित किया जाएगा। 

मंगलवार को  विजय मशाल पहुँचने पर 39 जीटीसी में अधिकारीगण, सरदार साहेबान तथा जवानों को 1971 युद्ध से सम्बंधित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गयी। इसमें युद्ध में शामिल हुए जवानों के सूर्य और पराक्रम का बखान किया गया था। 

देखें तस्वीरें 

39 GTC

39 GTC

39 GTC

39 GTC

39 GTC

39 GTC

Share this story